Tanker Fire: रेवाड़ी में केमिकल से भरे टैंकर में लगी आग, चपेट में आई कार, 2 कारोबारी जिंदा जले, 2 घायल

Haryana News Hindi
X

रेवाड़ी में केमिकल से भरे टैंकर में लगी आग। 

Rewari Tanker Fire Accident: रेवाड़ी में केमिकल से भरे टैंकर में लगी लगने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

Rewari Tanker Fire Accident: रेवाड़ी में बीते दिन सोमवार देर रात को केमिकल से भरा टैंकर बेकाबू होकर पलट गया, जिसके बाद टैंकर में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि इसकी चपेट में एक क्रेटा कार आ गई, जिसकी वजह से कार में सवार दो कारोबारियों की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 2 लोगों के घायल होने की सूचना है। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, हादसा दिल्ली-जयपुर हाईवे (NH-48) पर बनीपुर चौक के पास हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त क्रेटा कार में सवार लोग राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। वहीं टैंकर दिल्ली से जयपुर की तरफ आ रहा था, इसी दौरान बनीपुर चौक के पास टैंकर अचानक से बेकाबू हो गया।

चालक ने उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन वह पलट गया। जैसे-तैसे चालक बाहर आ गया, लेकिन टैंकर पलट जाने की वजह से उसमें रखा केमिकल बाहर आ गया, जिससे टैंकर में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि टैंकर के पीछे चल रही क्रेटा कार भी उसकी चपेट में आ गई।

गाड़ियों के आवागमन पर लगाई रोक

मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस समेत फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कार में सवार चारों घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया और 2 लोगों का इलाज जारी है। मृतकों की पहचान गाजियाबाद के रहने वाले 41 साल के संजीव अग्रवाल और 40 वर्षीय अंशु मित्तल के तौर पर हुई है।

पुलिस का कहना है कि टैंकर में लगी आग को बुझाने के लिए कुछ देर के लिए NH-48 वाहनों के आवागमन को रोक दिया गया था, ताकि दूसरे वाहन आग की चपेट में न आ जाएं। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने टैंकर में लगी आग पर काबू पाया।

घायलों को AIIMS रेफर किया

पुलिस पूछताछ में मृतक संजीव अग्रवाल के दोस्त बालकिशन का कहना है कि चारों दोस्त थे। चारों दोस्त बीती रात करीब 9 बजे खाटूश्याम जाने के लिए रवाना हुए थे, उसी दौरान हादसा हुआ है। बालकिशन ने बताया कि हादसे में संजीव और अंशु की मौत हो गई है, जबकि घायल 2 लोगों को गुरुग्राम के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें दिल्ली AIIMS के लिए रेफर कर दिया गया है।

बालकिशन के मुताबिक संजीव और अंशु दोनों की गाजियाबाद में कपड़े की शॉप थी। संजीव की शादी नहीं हुई थी, वह अपने घर में इकलौते कमाने वाले थे। वहीं अंशु मित्तल विवाहित थे और वह एक बेटा और बेटी के पिता थे। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे और मामले की जांच जारी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story