Police Encounter: रेवाड़ी में STF-बदमाशों के बीच मुठभेड़, इंस्पेक्टर के पैर में लगी गोली, एक गिरफ्तार

रेवाड़ी में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Rewari Encounter: रेवाड़ी में बुधवार सुबह पलवल STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ के दौरान टीम को लीड कर रहे इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर को पैर में गोली लग गई। घायल इंस्पेक्टर को तुरंत गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को भी गिरफ्तार किया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पलवल की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) टीम को सूचना मिली थी कि रेवाड़ी में गैंग के शूटर मौजूद हैं, जो किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से यहां आए हुए हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम पलवल से रेवाड़ी आ गई और बुधवार सुबह बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि बदमाश रेवाड़ी के भटेड़ा गांव में छिपे हुए थे। जिसके बाद पुलिस की टीम भटेड़ा गांव में पहुंच गई और बदमाशों को घेर लिया।
पुलिस ने की नाकाबंदी
इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंच गए, लेकिन बदमाशों ने भागने के लिए टीम पर अचानक फायरिंग कर दी। फायरिंग में अनिल छिल्लर को पैर में गोली लग गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इंस्पेक्टर को गोली लगने की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे एरिया में नाकाबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
SP हेमेंद्र मीणा ने क्या कहा?
बता दें कि पहले रेवाड़ी में हुई मुठभेड़ के लिए कहा जा रहा था कि पुलिस पलवल STF कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के शूटरों को ढूंढ रही है, लेकिन रेवाड़ी के SP हेमेंद्र मीणा के मुताबिक बदमाश किस गैंग से जुड़ा है, इसे लेकर अभी पुख्ता जानकारी नहीं है। SP ने बताया कि जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
