Rewari Four Lane Road: रेवाड़ी में 8 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी फोरलेन, 10 से ज्यादा गांवों को होगा फायदा, ट्रैफिक से मिलेगी राहत

प्रतीकात्मक तस्वीर।
Rewari Four-Lane Road: रेवाड़ी में बाइपास पर प्रजापति चौक से लेकर मीरपुर गांव में इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी तक करीब 8 किलोमीटर लंबी सड़क को फोरलेन बनाने की योजना बनाई जा रही है। सड़क को फोरलेन बनाने के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मांग की थी। जिसके बाद सीएम सैनी की ओर से कहा गया जल्द ही सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा।
सड़क हादसों में कमी आएगी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले फेज में सड़क को फोरलेन प्रजापति चौक से लेकर एनएच-71 तक बनाने की योजना बनाई गई है। इसे लेकर विधायक का कहना है कि पहले फेज में ही यूनिवर्सिटी तक सड़क को फोरलेन बनाने पर विचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 10 किलोमीटर रोड सिंगल है, जिसकी वजह से अक्सर सड़क हादसे होते हैं। इस रूट पर 10 गांवों के अलावा 8 कॉलोनियां भी विकसित हो गई हैं। फोरलेन हो जाने से सड़क हादसों में भी कमी आएगी। ऐसा कहा जा रहा है कि लंबे वक्त से रोड को फोरलेन बनाने की मांग की जा रही थी।
ट्रैफिक दबाव कम होगा
रेवाड़ी-रोहतक हाईवे (एनएच-71) से डेढ़ किलोमीटर की दूर प्रजापति चौक पर नया बस स्टैंड बनाया जाएगा। ऐसे में सिंगल रोड के फोरलेन बन जाने के बाद NH-71 से भविष्य में बस स्टैंड की तरफ आने वाले ट्रैफिक के दबाव को भी कंट्रोल में हो जाएगा।
फोरलेन रोड से इन गांवों को होगा फायदा
फोरलेन रोड बन जाने से जैन सभा, शिव नगर पार्ट वन, टू और थ्री के अलावा गांव तुर्कियावास, रामगढ़, भगवानपुर, बुढ़ाना, बुढ़ानी, मीरपुर, मालाहेड़ा, आलमगीरपुर और खटावली समेत दूसरे गांवों को भी फायदा होगा। इसके अलावा गांव मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्व विद्यालय में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए भी सफर सुगम हो जाएगा। प्रजापति चौक से मीरपुर यूनिवर्सिटी तक की सिंगल रोड को फोरलेन बनाने के लिए सीएम सैनी की ओर से कहा गया था रोड के फोरलेन बन जाने के बाद बस स्टैंड तक आने वाले वाहन चालकों का सफर भी आसान हो जाएगा।
