रेवाड़ी में भीषण सड़क हादसा: डिवाइडर कूदकर ट्रक ने स्कूटी को रौंदा, गर्भवती महिला, पति और बेटे की मौत

Rewari accident
X

सड़क हादसे में जान गंवाने वाला परिवार। 

दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर तड़के हुआ हृदय विदारक सड़क हादसा। आसलवास फ्लाईओवर के पास दिल्ली की ओर से आ रहा अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर तोड़कर सड़क के दूसरी ओर आ गया।

हरियाणा के रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। आसलवास फ्लाईओवर से कुछ ही दूरी पर दिल्ली की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने डिवाइडर कूदकर सामने से आ रही स्कूटी को टक्कर मार दी। इस भयावह टक्कर में स्कूटी सवार गर्भवती महिला, उसके पति और सात साल के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ट्रक चालक की खोज शुरू कर दी है।

दिल्ली जा रहा था परिवार

दिल्ली के रघुबीरपुरा निवासी अमित (लगभग 32 वर्षीय) बावल क्षेत्र में धोबी का काम करते थे। बुधवार तड़के वह अपनी स्कूटी पर पत्नी राखी और सात साल के बेटे चत्रा के साथ दिल्ली जा रहे थे। जब वे आसलवास के पास पहुंचे, तो दिल्ली की ओर से आ रहे एक ट्रक का अचानक संतुलन बिगड़ गया। ट्रक तेज गति से डिवाइडर कूद गया और सीधे अमित की स्कूटी से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि अमित, उनकी पत्नी राखी और बेटा चत्रा तीनों स्कूटी से उछलकर सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित किया

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह हादसा और भी हृदय विदारक इसलिए है क्योंकि राखी लगभग सात महीने की गर्भवती थीं। उनकी मौत के साथ ही उनके गर्भ में पल रहा मासूम भी दुनिया में आने से पहले ही काल के गाल में समा गया। अमित का एक और बेटा है जो सौभाग्य से हादसे के समय उनके साथ नहीं था।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है और मृतकों के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि अमित ने कुछ समय पहले ही बावल क्षेत्र में अपनी पत्नी के साथ आकर धोबी का काम शुरू किया था। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है। पुलिस फरार ट्रक चालक को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story