रेवाड़ी में ट्रेन के आगे कूदा युवक: आत्महत्या से पहले बनाई वीडियो, वायरल होने पर पत्नी सहित 5 पर केस दर्ज

GRP Police Station.
X
जीआरपी पुलिस स्टेशन। 
हरियाणा के रेवाड़ी में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने आत्महत्या से पूर्व एक वीडियो बनाकर दोस्तों के पास भेजी।

रेवाड़ी: 21 अगस्त को भिवानी रेल लाइन पर किशनगढ़ बालावास स्टेशन के पास रेल से कटकर युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आ गया। सुसाइड से पहले युवक ने एक वीडियो बनाकर अपने दोस्तों के पास भेजा था, जिसमें प्रेम विवाह करने वाली पत्नी व उसकी सहेली सहित पांच लोगों को मरने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। वीडियो सामने आने के बाद जीआरपी ने मृतक की मां की शिकायत पर पत्नी सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया और मामले में जांच शुरू की।

ट्रेन के आगे कूदा था युवक

भिवानी रेल लाइन पर 21 अगस्त को एक युवक ट्रेन के आगे कूद गया था। शव के पास एक टूटा हुआ मोबाइल फोन भी पड़ा था। सूचना मिलने के बाद जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास किए। एसएफएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। बाद में मृतक की पहचान झज्जर के साल्हावास निवासी 30 वर्षीय सोनू के रूप में हुई। जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया था। तभी से मामले में पुलिस गहनता के साथ जांच कर रही है।

व्हाट्सएप पर मिला वीडियो

सोनू के सुसाइड करने की सूचना मिलने के बाद उसके दोस्तों ने सोनू के परिजनों को व्हाट्सएप पर भेजा गया वीडियो उपलब्ध कराया, जिसमें वह मरने से पहले अपनी मौत के लिए पत्नी, उसके परिजनों, पत्नी की सहेली के पति को सुसाइड के लिए मजबूर करने का आरोप लगा रहा था। इस वीडियो के आधार पर मृतक की मां रोशनी देवी ने जीआरपी को शिकायत दर्ज कराई। जीआरपी ने मृतक की पत्नी सरिता, उसके भाई सुनील, मां दया, सहेली राजस्थान के बहरोड़ निवासी डिंपल व डिंपल के पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया।

परिजनों की सहमति से रचाया था प्रेम विवाह

पुलिस शिकायत में रोशनी देवी ने बताया कि उसके बेटे सोनू ने परिजनों की सहमति से 8 दिसंबर 2023 को सरिता के साथ प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद सरिता सोनू को लेकर अपनी सहेली डिंपल के घर बहरोड़ जाती रहती थी। आरोप है कि सोनू को घर के बाहर ही छोड़कर सरिता डिंपल के घर में लंबा समय बिताती थी। डिंपल के पति राकेश के साथ भी सरिता के अच्छे संबंध थे। रोशनी का आरोप है कि बाद में सरिता ने सोनू व परिजनों को भी परेशान करना शुरू कर दिया। आए दिन झगड़ा करना शुरू कर दिया।

गाड़ी खरीदने के लिए पांच लाख मांगे

रोशनी देवी ने आरोप लगाया कि सरिता के भाई सुनील को गाड़ी दिलाने के लिए सोनू से पांच लाख रुपए की डिमांड की गई। पैसे नहीं देने पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। इसके बाद सोनू ने एक वीडियो बनाकर अपने दोस्तों को भेजने के बाद रेल से कटकर जान दे दी। जब यह वीडियो सोनू के भाई जयभगवान को मिली, तो उसने परिजनों को वीडियो दिखाकर उसकी मां ने जीआरपी में केस दर्ज कराया। जीआरपी ने केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story