Logo
हरियाणा के रेवाड़ी में खेत में काम करने के दौरान हाई वोल्टेज की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

रेवाड़ी: कृष्ण नगर में 24 वर्षीय युवक की खेत में काम करने के दौरान हाई वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। खंड नाहड़ के गांव कृष्ण नगर में रात करीब 9 बजे धनराज खेत की बिजाई करा रहा था। तभी 11000 हाई वोल्टेज की स्टे से टच होने के कारण वह करंट की चपेट में आ गया। परिजन उसे कोसली के सरकारी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

गुरदास माजरा के पास मिला युवक का शव

गुरदास माजरा के निकट बाईपास पर बुधवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला। युवक की मौत सड़क हादसे में होने का अनुमान लगाया जा रहा है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक खून से लहूलुहान अवस्था में था। पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराने के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की मौत किसी वाहन की चपेट में आने से हुई है। पुलिस अभी मृतक की पहचान कराने के प्रयास कर रही है।

धारूहेड़ा फ्लाईओवर पर मिला युवक का शव

गांव मंग्रेन बल्लभगढ जसपुरा जिला भरतपुर राजस्थान निवासी मदनमोहन ने बताया कि वह 29 अक्टूबर को अलसुबह करीब 2:10 बजे दूध सप्लाई लेकर नारनौल के लिए चला था। जब वह धारूहेड़ा प्लाईओवर पर पहुंचा तो सड़क पर एक व्यक्ति पड़ा हुआ दिखाई दिया। जब उसने करीब जाकर देखा तो पाया कि उसके सिर में चोट लगी हुई है और काफी खून निकला हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। तलाशी लेने पर उसके दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में राहुल लव गुदा मिला। पुलिस ने मृतक के शव को शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया।

jindal steel jindal logo hbm ad
5379487