रेवाड़ी में कंपनी कर्मचारी की संदिग्ध मौत: पत्नी ने मामले में जांच की उठाई मांग, कंपनी बता रही सड़क हादसा 

Dharuhera Sector-6 Police Station Premises.
X
धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना परिसर। 
रेवाड़ी में एक कंपनी कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। कंपनी सुपरवाइजर सड़क हादसा बता रहा है तो मृतक की पत्नी कंपनी में मौत होने की बात कह रही है।

रेवाड़ी: धारूहेड़ा की कुंज कॉलोनी में रहने वाले एक कंपनी कर्मचारी की शुक्रवार रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई। कंपनी सुपरवाइजर ने उसकी मौत सड़क हादसे में होने की बात कही, जबकि पत्नी ने कंपनी में काम करते समय चोट लगने से मौत की आशंका जताई और मामले में जांच की मांग की। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पत्नी का आरोप सड़क हादसा नहीं

बता दें कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली गुडिया देवी अपने पति बिहार के दरभंगा निवासी दिलीप कुमार ठाकुर के साथ करण कुंज कॉलोनी में किराये के मकान में रहती है। दलीप कुमार ठाकुर धारूहेड़ा के ही मालपुरा स्थित एक कंपनी में ठेकेदार के पास नौकरी करता था। मृतक की पत्नी ने बताया कि रात को उसके फोन पर कंपनी के सुपरवाइजर विजय गुप्ता का फोन आया, जिसने बताया कि उसके पति की तबीयत खराब हो गई है। गुरुग्राम अस्पताल ले जा रहे है। इसके बाद वह अस्पताल पहुंची। वहां सुपरवाइजर ने बताया कि दलीप का एक्सीडेंट मालपुरा के पास ही हुआ है।

मृतक के सड़क हादसे पर संदेह

पीड़िता ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के साथ ईएसआई अस्पताल पहुंची तो दिनेश नाम के व्यक्ति ने फोन पर बताया कि वह दलीप के साथ है। उसे गुरूग्राम के एक अस्पताल ले जाया गया है। इसके बाद वह गुरूग्राम के अस्पताल पहुंची तो उसके पति की मौत हो चुकी थी। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति की साइकिल बिल्कुल ठीक है। ऐसे में सुपरवाइजर मामले को दबा रहा है। धारूहेड़ा के सेक्टर-6 थाना पुलिस ने गुडिया की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

मालपुरा के पास बताया सड़क हादसा

सुपरवाइजर विजय गुप्ता ने मृतक की पत्नी और पुलिस को बताया कि दलीप का मालपुरा के पास एक्सिडेंट हो गया। उसकी पत्नी ने पुलिस के समक्ष दावा किया कि उसका पति पूरी तरह स्वस्थ था। वह घर से साइकिल लेकर निकला था। उसकी साइकिल को खरोंच तक नहीं आई, जिस कारण सड़क हादसे की बात पर विश्वास नहीं किया जा सकता। उसने आशंका जताई कि कंपनी में काम करते हुए उसके पति को चोट लगी, जिस कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story