रेवाड़ी में चलती बस का ब्रेक फेल: हलक में आई 50 यात्रियों की जान, डिपो की 70 प्रतिशत बसें अनफिट

Rewari Roadways Bus
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Rewari Roadways Bus: रेवाड़ी में आज रोडवेज बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया। इससे 50 यात्रियों की जान बाल-बाल बची। इस डिपो को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है।

Rewari Roadways Bus: रेवाड़ी में आज सुबह यानी 27 नवंबर बुधवार को एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया। दरअसल आज रोडवेज बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया। बस में गियर लगना भी बंद हो गया। ड्राइवर और कंडक्टर ने स्थिति को संभालते हुए जैसे- तैसे बस को रोक लिया। बस में सवार यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला गया। चेक करने पर पता लगा कि बस के पिछले टायर के एक्सल निकले हुए हैं। ड्राइवर ने इस बारे में अधिकारियों को सूचित किया है।

चंडीगढ़ जा रहे थे यात्री

जानकारी के मुताबिक, कंडक्टर ऋषिराज का कहना है कि आज सुबह करीब साढ़े 5 बजे बस चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई थी। बस करीब 80 किलोमीटर की स्पीड से आ रही थी। बस में 50 यात्री सवार थे। बस जब डीघल से होते हुए कारौथा गांव पहुंची तो गियर लगना बंद हो गया और ब्रेक फेल हो गए। बस में सवार यात्री घबरा गए।

इस दौरान ड्राइवर और कंडक्टर ने तरकीब लगाकर बस को रोक लिया। जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। बस को चेक करने पर टायर के एक्सल निकले हुए मिले। इसके बाद दूसरी बस की व्यवस्था की गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित दूसरी बस में बिठाकर चंडीगढ़ के लिए रवाना किया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी जान को नुकसान नहीं हुआ है।

Also Read: हरियाणा-राजस्थान रोडवेज विवाद खत्म, महिला सिपाही के खिलाफ डीजीपी को लिखा पत्र, विज बोले-अधिकारियों से हो गई बात

रेवाड़ी डिपो के प्रधान ने क्या कहा?

हरियाणा रोडवेज इंटक यूनियन रेवाड़ी डिपो के प्रधान राजपाल यादव के मुताबिक आए दिन बसें हादसे का शिकार हो जाती है। हादसे की मुख्य वजह समय पर बसों का रखरखाव न होना है। राजपाल यादव का कहना है कि रेवाड़ी डिपो में किलोमीटर स्कीम की करीब 70 प्रतिशत बसें अनफिट है। उनका कहना है कि किलोमीटर स्कीम की देखरेख प्राइवेट ठेकेदार करते हैं, जिसकी वजह से इसकी जांच ठीक से नहीं होती है।

दूसरी तरफ रेवाड़ी रोडवेज डिपो के जीएम देवदत्त के मुताबिक किलोमीटर स्कीम की बसों को लेकर अक्सर शिकायतें आती हैं। ये बसें हादसे का शिकार क्यों रही हैं, इसकी जांच होना जरूरी है।

Also Read: ITI छात्रों और बस संचालकों के बीच हंगामा: निजी बसों में पास मान्य न होने पर विवाद, जबरदस्ती किराया वसूलने और गालियां देने का आरोप

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story