रेवाड़ी में युवक की हत्या: 2 दिन से लापता था मृतक, फ्लैट से बरामद हुआ शव, शरीर पर मिले चोट के निशान

Police investigating after a dead body was found in a flat in an under-construction building in Rewa
X
रेवाड़ी में निर्माणाधीन बिल्डिंग के फ्लैट में शव मिलने पर जांच करती पुलिस। 
रेवाड़ी में निर्माणाधीन बिल्डिंग के फ्लैट में एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान थे, जिससे हत्या की बात स्पष्ट हुई।

धारूहेड़ा/रेवाड़ी: खरखड़ा के निकट एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के फ्लैट से रविवार सुबह एक युवक का शव मिला। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान होने के कारण उसकी हत्या करने के बाद शव फ्लैट में डालने की बात साफ हो गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। हत्या का केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने हत्यारों का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए। पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।

फ्लैट में पड़ा हुआ था शव

शनिवार सुबह के समय एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के फ्लैट में शव पड़ा होने की सूचना वहां काम करने वाले लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद थाना धारूहेड़ा पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाया। एसएचओ जगदीश कुमार मौके पर पहुंच गए। मृतक की पहचान धारूहेड़ा के वार्ड नंबर पांच निवासी देवेंद्र के रूप में हुई। मृतक के हाथ, पैर व सिर पर चोटों के निशान होने के कारण प्राथमिक जांच में मामला हत्या का होने की पुष्टि हो गई। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी।

दो दिन से लापता था युवक

पुलिस के अनुसार दो दिन पहले ही देवेंद्र घर से अचानक लापता हो गया था। उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की हुई थी। उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। पुलिस भी युवक की तलाश कर रही थी। सुबह शव मिलने के बाद जब देवेंद्र के परिजनों को मौके पर बुलाया गया, तो उन्होंने मृतक की पहचान देवेंद्र के रूप में कर दी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story