रेवाड़ी में तेज रफ्तार का कहर: कार से टकराने के बाद खाई में गिरा डंपर, चपेट में आया चाय का खोखा

A dumper overturned in a field within the boundary of village Saharanwas
X
गांव सहारनवास की सीमा में खेत में पलटा डंपर। 
रेवाड़ी में तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मारने के बाद एक चाय के खोखे को चपेट में ले लिया और खेतों में बनी खाई में पलट गया।

रेवाड़ी: नारनौल रोड से झज्जर आउटर पास पर सहारनवास की सीमा में बुधवार की रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार डंपर कार से टकराने के बाद चाय के खोखे में घुस गया। डंपर चाय के खोखे के साथ खेत में गहरी खाई में गिर गया। रात के समय खोखे में दुकानदार नहीं होने के कारण बड़ा हादसा (Accident) होने से टल गया। हादसे में चालक और क्लीनर भी बाल-बाल बच गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।

डंपर में भरी हुई थी बजरी

नारनौल की ओर से बजरी भरकर आ रहा एक डंपर रात को करीब 10 बजे बाईपास के सर्विस रोड पर एक कार से टकरा गया। संतुलन बिगड़ने के बाद डंपर ने चाय के खोखे को चपेट में ले लिया। खोखे को घसीटते हुए डंपर सरसों के खेत के साथ लगती खाई में गिर गया, जिससे खोखा भी डंपर के नीचे दब गया। खोखे का सारा सामान डंपर और बजरी के नीचे दबने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। डंपर चालक और क्लीनर रात को ही मौके से फरार हो गए। थाना रामपुरा पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

सीएनजी के सिलेंडर फटे

सड़क हादसे के बाद डंपर में लगे सीएनजी के सिलेंडर भी धमाके के साथ फट गए, लेकिन आग नहीं पकड़ने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में एक कार का साइड का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। डंपर के खाई में पलटने के बाद कार चालक भी बड़े हादसे की आशंका को देखते हुए मौके से निकल गया। अब पुलिस मामले में जांच पड़ताल करते हुए आरोपी डंपर चालक व क्लीनर की तलाश कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story