महिला को लिफ्ट देना पड़ा महंगा: युवक को झूठे केस में फंसाने की धमकी, नकदी छीनकर हुए फरार 

A case has been registered in connection with the robbery of a youth.
X
युवक को लूटने के मामले में दर्ज हुआ केस। 
रेवाड़ी में अपनी ससुराल जा रहे युवक को रास्ते में लिफ्ट लेकर बैठी महिला व उसके साथियों ने लूट लिया। आरोपियों ने उसके पैसे छीनने के साथ ही झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।

रेवाड़ी: कार से अपने ससुराल टीपी स्कीम आ रहे एक युवक को रास्ते में महिला को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया। कार रुकवाने के बाद महिला के सहयोगियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए पांच हजार रुपए छीन लिए। इसके बाद आरोपी उसे महिला थाने में झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस को दी। सिटी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

ससुराल जा रहा था पीड़ित

झज्जर के कोट उखलचाना गांव निवासी गोविंदराम शर्मा ने बताया कि वह कार से घर से अपनी ससुराल टीपी स्कीम रेवाड़ी आ रहा था। झज्जर बाइपास पर अकेली खड़ी महिला ने हाथ देकर गाड़ी रुकवा ली। उसने त्योहार पर अपने घर जाने के लिए लिफ्ट मांगी। उसने महिला को गाड़ी में बैठा लिया। महिला ने रामगढ़ भगवानपुर रोड पर एक मिष्ठान भंडार से उसके बच्चों के लिए समोसे लाने का आग्रह किया। वह समोसे लेकर वहां से निकला तो आगे दो बाइक लेकर खड़े तीन व्यक्ति व दो महिलाओं ने गाड़ी रुकवा ली। यह लोग उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे। इन लोगों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।

झूठे केस में फंसाने की दी धमकी

महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे आसपास के लोग वहां आ गए। उसने अपने रिश्तेदारों और पुलिस को भी फोन पर सूचना दी। इसी दौरान आरोपियों ने उससे पांच हजार रुपए छीनकर उसकी गाड़ी की नंबर प्लेट के फोटो ले लिए। आरोपियों ने उसके खिलाफ महिला थाने में झूठी शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story