रेवाड़ी में युवती के साथ ठगी: पार्सल में ड्रग होने का दिखाया डर, खाते में बताई गैर कानूनी रकम, 17 लाख का लगाया चूना

Case registered in cyber fraud case against a girl.
X
युवती के साथ साइबर ठगी मामले में केस दर्ज। 
रेवाड़ी में एक युवती को पार्सल में ड्रग का भय दिखाकर आरोपियों ने 17 लाख रुपए का चूना लगा दिया। युवती ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।

रेवाड़ी: पत्थरघटी की एक युवती को उसके पार्सल में ड्रग होने का भय दिखाकर साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया। आरोपियों ने युवती से एप डाउलोड कराते हुए 17 लाख रुपए की राशि हड़प ली। उसके नाम से लगभग 16 लाख रुपए का लोन पास कराने के बाद सारी राशि उसके खाते से निकाल ली गई। युवती की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

पार्सल में ड्रग होने का दिखाया डर

पीड़िता तम्मना ने बताया कि उसके पास 15 नवंबर को अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि आपका पार्सल मुंबई से सिंगापुर जा रहा था, जिसमें 150 स्टिक ड्रग के मिले हैं। आरोपी ने उसे उसके पैनकार्ड से लेकर दूसरी डिटेल तक बता दी। तम्न्ना ने कहा कि यह पार्सल उसका नहीं है, तो उसे साइबर सेल में कंप्लेंट करनी होगी। जब तमन्ना ने साइबर सेल को शिकायत दर्ज कराने की बात कही, तो उसने साइबर सेल को कॉल ट्रांसफर करने की बात कही। कॉल ट्रांसफर होने के बाद लाइन पर आए व्यक्ति ने उसे कहा कि पार्सल से ड्रग मिलने के कारण वह उसकी शिकायत दर्ज नहीं कर सकता।

तमन्ना को कई खातों का दिखाया डर

कॉल करने वाले ने तमन्ना को बताया कि उसके नाम पर 31 बैंक खाते चल रहे हैं। इन खातों को इस्लाम नाम का व्यक्ति हैंडल कर रहा है। वह इन खातों में अवैध धन मंगवा रहा है और भेज रहा है। जब तमन्ना ने बताया कि वह अपने परिजनों से बात करेगी, तो उन्होंने उसे बुरी तरह डरा दिया। इसके बाद एक स्काइप एप डाउनलोड करने के लिए कहा। उस एप के जरिए बात करते हुए उससे खाते का बैलेंस पूछा तो उसने बताया कि उसके खाते में 1.60 लाख रुपए हैं।

खाते में आए लगभग 18 लाख रुपए

तमन्ना के होश उस समय उड़ गए, जब उसके खाते का बैलेंस 1.6 लाख रुपए से बढ़कर 17.60 हजार रुपए हो गया। उसने कॉल करने वाले से पूछा कि यह राशि उसके खाते में कहां से आई है, तो आरोपी ने बताया कि यह अवैध धन है। कुछ देर इंतजार करो। इसके बाद उसके खाते से पहले एक लाख, फिर 10 लाख और बाद में 7 लाख रुपए गायब हो गए। उसके खाते में 60 हजार रुपए ही बचे। बाद में उसे पता चला कि साइबर ठगों ने उसके नाम पर 1599971 रुपए का पर्सनल लोन पास कराने के बाद यह राशि दूसरे खातों में ट्रांसफर कर ली।

एप के जरिए खाते में डलवाई लोन की रकम

जांच अधिकारी संदीप कुमार के अनुसार एप डाउनलोड कराने के बाद साइबर ठगों ने तमन्ना की सभी डिटेल लेकर उसके नाम से पर्सनल लोन पास करा लिया। लोन की यह राशि जब उसके खाते में जमा हो गई, तो साइबर ठगों ने उसके खाते से लगभग 17 लाख रुपए दूसरे खातों में ट्रांसफर कर लिए। उसकी शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद उन खातों का पता लगाया जा रहा है, जिनमें यह रकम ट्रांसफर की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story