रेवाड़ी में दुकानदार से मांगी रंगदारी: ज्वैलर्स लूटकांड के बाद फिर दहशत, एक आरोपी किया काबू 

Shopkeeper Rajan. Glass got damaged after being hit with a stick.
X
दुकानदार राजन। डंडा मारने से क्षतिग्रस्त हुआ शीशा। 
रेवाड़ी में मोबाइल दुकानदार से तीन आरोपियों ने दुकान में घुसकर रंगदारी मांगी। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।

रेवाड़ी: बावल के मेन बाजार में मोबाइल की दुकान चलाने वाले दुकानदार से रंगदारी (Extortion) मांगी गई। साथ ही दुकानदार को पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। दुकानदार को मिली धमकी के बाद बाजार में एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया, परंतु उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

दुकान में घुसकर मांगी रंगदारी

पीड़ित राजन ने बताया कि उसकी मेन बाजार में मोबाइल की दुकान है। शनिवार को भूपेंद्र और मोनू दुकान में घुसे और रंगदारी मांगी। राजन ने दोनों को पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने शीशे पर डंडा मारकर जान से मारने की धमकी दी। इससे पहले आरोपियों के साथ उसका विवाद भी हुआ था। दोनों आरोपियों ने उसकी दुकान पर दिन में दो बार पहले भी चक्कर लगाए। उसने डायल-112 (Dial-112) पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सूत्रों के अनुसार एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है, अभी उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने राजन की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

नवंबर में हुई थी ज्वैलरी शॉप पर लूट

गत 11 नवंबर को बाजार में प्रीतम सोनी की ज्वैलरी शॉप पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए फायरिंग की थी। उस घटना के बाद दुकानदारों में दहशत का माहौल बन गया था। हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद लूट का माल भी बरामद कर लिया, परंतु इस रंगदारी की घटना ने एक बार फिर दुकानदारों में दहशत (Terror) का माहौल पैदा करने का काम किया। बावल एसएचओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। दुकानदारों को किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story