रेवाड़ी में महिला वकील की बेरहमी से हत्या: गला रेतकर दिया वारदात को अंजाम, सड़क के साथ लगते रास्ते पर फेंका शव 

Police team investigating the incident spot.
X
घटनास्थल पर जांच करती हुई पुलिस टीम। 
रेवाड़ी में पटौती की महिला वकील की गला रेतकर हत्या कर दी और शव को कच्चे रास्ते पर फेंक दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

रेवाड़ी: पटौदी की एक महिला वकील की मंगलवार को गला रेतकर हत्या (Murder) कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव रामगढ़ रोड के साथ कच्चे रास्ते पर फेंक दिया। शव की शिनाख्त देर सायं हुई। सूचना मिलने के बाद खुद एसपी गौरव राजपुरोहित मौके पर पहुंचे। सीन ऑफ क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज करने के बाद हत्यारों का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए। पुलिस मामले में संदिग्ध स्थानों पर दबिश दे रही है।

गला रेतकर दिया वारदात को अंजाम

रामगढ़-कुंभावास रोड के साथ लगते एक कच्चे रास्ते पर मंगलवार दोपहर महिला का गला रेता हुआ शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना से आसपास के एरिया में सनसनी फैल गई। राहगीरों ने मामले में पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद एसएचओ सदर राजेंद्र व डीएसपी पवन कुमार मौके पर पहुंचे। मृतका के गले पर धारदार हथियार के निशान मौजूद थे। शव की मौके पर ही शिनाख्त कराने के प्रयास किए, परंतु सफलता नहीं मिली। सीन ऑफ क्राइम टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव को शिनाख्त के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया।

देर सायं हुई शव की पहचान

जानकारी अनुसार पटौदी की एक वकील सरिता मंगलवार को ही अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की थी। यह शव महिला वकील का ही होने की आशंका के साथ महिला वकील के परिजनों को बुलाया गया, जिन्होंने शव की शिनाख्त कर दी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला वकील के पति ने कुछ समय पहले ही सुसाइड (Suicide) कर लिया था। ऐसा माना जा रहा है कि हत्या के तार पति की मौत के साथ जुड़ रहे हैं। एसएचओ राजेंद्र ने शव की शिनाख्त होने की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस विभिन्न एंगल से मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story