रेवाड़ी में दहशत फैलाने का प्रयास: पहले मकान पर बरसाता रहा पत्थर, अब घर के सामने लगाई आग, पुलिस ने किया काबू 

A youth standing outside a house in Peevras Dhani and setting fire outside the house was captured o
X
पीवरा की ढाणी में घर के बाहर खड़ा व मकान के बाहर आग लगाते हुए युवक सीसीटीवी में कैद। 
रेवाड़ी में एक परिवार को डराने व दहशत फैलाने के लिए एक युवक ने घर पर पत्थर बरसाए और घर के बाहर आग लगा दी। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया।

रेवाड़ी: गढ़ी बोलनी रोड स्थित पीवरा की ढाणी में एक परिवार को डराने व दहशत फैलाने के लिए एक युवक कई दिनों से घर पर रात के समय पत्थर बरसाता रहा। पत्थरों से मकान के शीशे तक टूट गए। मंगलवार की रात उसने मकान के बाहर ज्वलनशील पदार्थ छिड़कर आग (Fire) लगाई, तो उसकी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मॉडल टाउन थाना पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

20 दिन से रात को घर पर बरसाता था पत्थर

पीवरा की ढाणी निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि एक युवक उसके मकान पर लगभग 20 दिन से रात के समय पत्थर बरसा रहा था। सीसीटीवी (CCTV) में एक नकाबपोश युवक पत्थर बरसाते हुए नजर आ रहा था। उसने लगातार युवक की करतूतों पर सीसीटीवी की मदद से निगरानी रखना शुरू कर दिया। मंगलवार की रात वह बोतल में ज्वलनशील पदार्थ लेकर आया तथा धर्मेंद्र के मकान के बाहर आग लगा दी। धर्मेंद्र ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

कहासुनी होने के बाद उठाया कदम

पुलिस के अनुसार आगजनी के आरोप में काबू किया गया युवक मूल रूप से यूपी के मथुरा का रहने वाला भारत है। वह अपने परिवार के साथ पदैयावास में रह रहा है। पहले वह धर्मेंद्र के मकान के पास ही रहता था। उसका धर्मेंद्र के परिजनों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। उसी रंजिश के चलते परिवार को डराने के लिए वह इस तरह की हरकतें कर रहा था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story