रेवाड़ी में 4 एसएचओ सस्पेंड: सर्राफा व्यापारी से लूटपाट व फायरिंग मामले में नाकाम होने के बाद डीजीपी ने की कार्रवाई

4 SHOs suspended in the case of robbery of a bullion trader in Rewari.
X
रेवाड़ी में सर्राफा व्यापारी से लूट मामले में 4 एसएचओ सस्पेंड। 
रेवाड़ी में सर्राफा व्यापारी से लूटपाट व फायरिंग के मामले में आरोपियों को नाकाबंदी कर रोकने में नाकाम रहे चार थानों के एसएचओ को डीजीपी के आदेश पर सस्पेंड किया गया।

रेवाड़ी: कस्बा बावल में एक सर्राफा कारोबारी के साथ लाखों रुपए की लूट व फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पुलिस की नाकेबंदी के बीच चार पुलिस थानों की सीमाएं पार करते हुए झज्जर की ओर निकल गए। पुलिस आरोपियों को काबू करने में नाकाम साबित हुई। इसी मामले में एसपी गौरव राजपुरोहित ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनका भागने का रूट पता चलते ही डीजीपी के आदेश पर चार थानों के एसएचओ को संस्पेंड (Suspend) करते हुए जांच करने के आदेश जारी कर दिए।

ज्वैलरी की दुकान पर हुई थी लूटपाट

बावल में प्रीतम सोनी की ज्वैलरी की दुकान पर बाइक पर आए तीन बदमाशों ने 50 ग्राम सोना, एक किलोग्राम चांदी व 30 हजार रुपए लूट लिए थे। भागते समय पीछा करने पर बदमाशों ने प्रीतम सोनी के बेटे हितेंद्र के पैर में गोली मार दी थी। घटना के तुरंत बाद एसपी गौरव राजपुरोहित खुद मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने पूरे जिले में नाकाबंदी कराकर बदमाशों को काबू करने के आदेश जारी किए, परंतु बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। सीआईए धारूहेड़ा ने इस मामले में गुरुग्राम के पातली निवासी कुलदीप सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) करने के बाद रिमांड पर लिया।

रूट पता चलने के बाद लिया एक्शन

लूट व फायरिंग के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो आरोपियों ने भागने का रूट बताया। लुटेरे बावल थाना क्षेत्र की सीमा से निकलने के बाद मॉडल टाउन और शहर थाना के एरिया से होते हुए रोहड़ाई की सीमा को पार गए थे। नाकेबंदी के बावजूद आरोपियों के आसानी से निकल जाने के कारण डीजीपी के आदेश पर एसपी ने बावल एसएचओ लाजपत, मॉडल टाउन थाना प्रभारी मुकेश चंद, सिटी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह व रोहड़ाई थाना प्रभारी भगवत प्रसाद को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story