रेवाड़ी: लग्न समारोह में विवाद पर घर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस के खिलाफ थाने के बाहर हंगामा

Wedding ceremony
X

इंद्रजीत का फाइल फोटो।  

समारोह में हुड़दंग मचाने वाले कुछ लोगों पर इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप है। पुलिस ने मनेठी के युवकों पर हत्या का शक जताते हुए टीमें गठित कर दी हैं।

हरियाणा के रेवाड़ी में लग्न समारोह में गए बधराना के एक युवक की पिथड़ावास के पास कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। समारोह के दौरान युवक की वहां आए कुछ लोगों के साथ कहासुनी हो गई थी। बाद में बधराना के ग्रामीणों ने पुलिस पर देरी से पहुंचने के आरोप लगाते हुए रामपुरा थाने के पास रोड जाम कर दिया। पुलिस ने लोगों को समझाते हुए जाम खुलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भेज दिया।

समारोह के बाद घर लौटसे समय रोका रास्ता

बधराना निवासी करीब 32 वर्षीय इंद्रजीत गांव के बस स्टैंड पर बिजली के सामान की दुकान चलाता था। वह शुक्रवार की रात पिथड़वास गांव में एक लग्न समारोह में शामिल होने के लिए गया था। उसके साथ गांव का एक युवक और था। बताया जा रहा है कि लग्न समारोह के दौरान कुछ लोग हुड़दंगबाजी कर रहे थे। इंद्रजीत ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, तो उन लोगों ने इंद्रजीत के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। समारोह के बाद इंद्रजीत जब घर लौट रहा था, तो झगड़ा करने वाले लोगों ने उसे रोक लिया। उनमें से एक ने पिस्तौल निकालकर इंद्रजीत को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए। इंद्रजीत को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद रात को ही मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

ग्रामीणों ने लगाया थाने के पास जाम

घटना के बाद पुलिस के देरी से पहुंचने के आरोप लगाते हुए बधराना के ग्रामीणों ने रामपुरा पुलिस थाने के पास राव गोपालदेव चौक के पास जमा लगा दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों को काबू करने में तत्परता नहीं दिखाई, जिस कारण वह भागने में कामयाब हो गए। पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीण जाम खोलकर पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए। इस दौरान नाईवाली चौक तक वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहीं।

तीन साल की बच्ची का पिता था इंद्रजीत

इंद्रजीत का पिता नफेसिंह दुकान पर उसका सहयोग करता था। उसका छोटा भाई भारतीय सेना में तैनात है। इंद्रजीत का विवाह कुछ साल पहले ही हुआ था। उसके एक तीन साल की बेटी है। पुलिस के अनुसार आरंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने में मनेठी के कुछ युवकों का हाथ है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाकर संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story