चोरों का तांडव: रेवाड़ी में बंद मकान से 30 लाख के जेवर और नकदी चोरी

30 lakh stolen
X

रेवाड़ी में मकान से चोरी। 

सुबह जब परिवार घर लौटा तो चोरी का पता चला। तुरंत डहीना पुलिस चौकी को सूचना दी। बड़ी चोरी होने के कारण सीआईए टीम भी मौके पर पहुंची।

हरियाणा के रेवाड़ी में मंगलवार रात को चोरों ने निमोठ गांव में एक बंद मकान को निशाना बनाया और लाखों रुपये के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घर की कुंडी उखाड़कर अंदर घुसे चोरों ने चार कमरों से घर के सारे कीमती सामान उड़ा लिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

मकान की कुंडी उखाड़कर अंदर घुसे

निमोठ निवासी ललित मंगलवार रात को अपने प्लॉट में बने मकान में बच्चों के साथ सो रहे थे। उनके माता-पिता मकान के ठीक सामने बैठक में सोए हुए थे। इसी दौरान, चोरों ने मुख्य मकान की कुंडी उखाड़ी और अंदर घुस गए। चोरों ने मकान के नीचे के दो कमरों और ऊपर के दो कमरों में सारा सामान खंगाल दिया। चोरों ने कमरों की अलमारियों के दरवाजे भी उखाड़ डाले। चोर लाखों रुपये के जेवर और 2.5 लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गए। ललित ने चोरी से ठीक एक दिन पहले ही भैंस खरीदने के लिए यह रकम बैंक से निकलवाई थी।

सुबह जब ललित और उनके परिजन मकान पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे की कुंडी उखड़ी हुई थी और मकान के चारों कमरे खुले पड़े थे। कमरों में ललित और उनके भाई के सारे जेवरात रखे हुए थे, जो गायब थे।

सीआईए को भी जांच के लिए बुलाया गया

ललित ने तुरंत डहीना पुलिस चौकी को चोरी की सूचना दी। चूंकि यह एक बड़ी चोरी की वारदात थी, इसलिए सूचना मिलने के बाद सीआईए (अपराध जांच एजेंसी) की टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया। सीआईए ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर चोरों का पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस शिकायत में ललित ने चोरी हुए सामान का विस्तृत ब्यौरा दिया है। इसमें सोने का हार, सोने का ओम, पांच तोला सोने के बिस्कुट, सोने की 6 अंगूठियां, एक सोने की चेन, दो जोड़ी सोने की कानों की झुमकियां और चांदी के विभिन्न जेवरात शामिल हैं। इसके अलावा, एक अन्य कमरे में रखी संदूक से चोरों ने सोने की एक और चेन, पांच चांदी के पुराने सिक्के, 100 रुपये और 20 रुपये के नए नोटों की गड्डियां, पर्स में रखे लगभग 8 हजार रुपये और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। चोरी किए गए नकदी और जेवरात का कुल मूल्य लगभग 30 लाख रुपये आंका गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और चोरों को जल्द पकड़ने का प्रयास कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story