रेवाड़ी स्वास्थ्य विभाग का छापा: मेडिकल स्टोर का सेल्समैन एमटीपी किट बेचते पकड़ा, 700 रुपये में देता था

रेवाड़ी स्वास्थ्य विभाग का छापा : हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग की सख्ती के बावजूद अवैध गर्भपात में लिप्त गतिविधियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। रेवाड़ी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेक्टर-5 में एक मेडिकल स्टोर के सेल्समैन को एमटीपी किट बेचने के आरोप में काबू किया। उसे मॉडल टाउन थाना पुलिस के हवाले किया गया है। आरोपी के खिलाफ एमटीपी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी मेडिकल स्टोर पर एमटीपी किट मांगने वाले ग्राहक को अपना मोबाइल नंबर देता था और बाद में उसे दूसरे स्थान पर बुलाकर किट मुहैया कराता था।
महिला को डिकाय बनाकर सेल्समैन के पास भेजा
सीएमओ ऑफिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फदनी निवासी दीपक एक मेडिकल स्टोर पर कार्य करता है। वह स्टोर पर एमटीपी किट लेने के लिए आने वाले ग्राहक को अपना मोबाइल नंबर देकर बाद में संपर्क करने को कहता है। संपर्क करने पर वह एमटीपी किट मुहैया करा देता है। इस सूचना के बाद एमटीपी के नोडल ऑफिसर डॉ. सुभाष यादव के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। इसमें एएसएमओ डॉ. विद्यासागर को शामिल किया गया। टीम ने मनीषा नाम की गर्भवती महिला को डिकाय बनाकर मेडिकल स्टोर पर भेज दिया। वहां जाने पर दीपक ने डिकाय को अपना मोबाइल नंबर दे दिया।
किट देते ही कर लिया गया काबू
दीपक ने बाद में महिला से संपर्क करते हुए उसे सेक्टर-4 में किट लेने के लिए बुला लिया। इसके बाद टीम ने दीपक के आने का इंतजार किया। दीपक फोन पर संपर्क करने के बाद डिकाय को एमटीपी किट देने के लिए पहुंच गया। जैसे ही उसने पैसे लेकर एमटीपी किट लिफाफे से निकालकर दी, टीम ने उसे मौके पर ही काबू कर लिया। इसके बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने आरोपी को एमटीपी किट के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 700 रुपये और उसका मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। डा. सुभाष यादव ने बताया कि आरोपी फोन पर संपर्क करते हुए एमटीपी किट बेचने का धंधा करता रहा। डिकाय की मदद से उसे काबू करते हुए पुलिस के हवाले किया गया है।
