रेवाड़ी: दोस्तों ने ही पत्थर से कुचलकर ली जान, शराब के नशे में ड्राइवर का शव श्मशान घाट के पास फेंका

हरियाणा क्राइम न्यूज।
हरियाणा के रेवाड़ी में दोस्तों ने मिलकर शराब के नशे में युवक (ड्राइवर) की बेरहमी से हत्या कर दी। यह वारदात रेवाड़ी के मनेठी गांव में हुई। रविवार की शाम मनेठी गांव का 35 वर्षीय युवक नवीन जो पेशे से ड्राइवर था, अपने घर से निकला था। रात होने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा, तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। सोमवार सुबह गांव वालों को श्मशान घाट के पास शव मिला, जिसकी पहचान नवीन के रूप में हुई। घटनास्थल पर खून से सना हुआ एक बड़ा पत्थर भी बरामद हुआ, जिससे यह साफ था कि उसकी हत्या क्रूरता से की गई थी।
शराब के नशे में हुआ झगड़ा
पुलिस की शुरुआती जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पता चला है कि नवीन ने रविवार रात को अपने कुछ दोस्तों के साथ शराब पी थी। शराब के नशे में ही किसी बात को लेकर उनके बीच तीखी बहस हो गई। यह बहस जल्द ही हिंसक हो गई और दोस्तों ने ही पत्थरों से नवीन पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना दर्शाती है कि नशे की लत किस तरह इंसान को हैवान बना सकती है और रिश्तों को तार-तार कर देती है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच जारी
इस जघन्य अपराध की सूचना मिलने के बाद थाना खोल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। डीएसपी जोगेंद्र और सीन ऑफ क्राइम टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में भी लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
