शराब के नशे में हत्या: रेवाड़ी में दोस्तों ने ही पीट-पीटकर ली युवक की जान

हरियाणा क्राइम न्यूज।
हरियाणा के रेवाड़ी के बोलनी गांव में बुधवार रात तीन दोस्तों के बीच मामूली विवाद ने एक व्यक्ति की जान ले ली। शराब के नशे में हुए इस झगड़े के बाद दो युवकों ने अपने ही साथी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
कुछ ही देर में तीनों में हुई कहासुनी
बताया गया है कि गांव का रहने वाला 37 वर्षीय योगेश बुधवार की शाम घर से निकला था। वह गांव के ही दो अन्य युवकों के साथ मिलकर एक स्कूल की चारदीवारी के पास शराब पी रहा था। लेकिन कुछ ही देर में किसी बात को लेकर तीनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। शराब के नशे में यह विवाद बढ़ता चला गया और जल्द ही मारपीट में तब्दील हो गया।
दोनों युवकों ने मिलकर डंडों से हमला कर दिया
विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों युवकों ने मिलकर योगेश पर डंडों से हमला कर दिया। इस बेरहम हमले से योगेश बुरी तरह घायल हो गया। उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। घटना की जानकारी मिलते ही योगेश के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले गए। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर शहर के एक निजी अस्पताल गए, लेकिन इलाज के दौरान रात में ही योगेश ने दम तोड़ दिया।
आरोपियों की तलाश जारी
योगेश की मौत की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। कसोला थाना पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस की टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।
