रेवाड़ी में बुजुर्ग ने लगाया फंदा: चार महीने पहले आई पुत्रवधू ने ससुर पर लगाए गंभीर आरोप तो सुसाइड नोट लिख दी जान

प्रतीकात्मक फोटो।
रेवाड़ी में बुजुर्ग ने लगाया फंदा : हरियाणा के रेवाड़ी में बेटे की शादी के महज चार माह बाद ही पुत्रवधू व उसके मायके पक्ष के लोगों के साथ शुरू हुए विवाद के चलते प्राणपुरा के एक व्यक्ति ने दो सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट व मृतक के बेटे के बयान पर थाना खोल पुलिस ने पुत्रवधू सहित चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जीजा को व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट भेज खेत में लगाया फंदा
प्राणपुरा निवासी गिरकर बीते शनिवार को घर से ट्रैक्टर लेकर खेत में गया था। वहां जाने के बाद उसने अपने जीजा कतोपुरी निवासी कुंदन को सुसाइड नोट लिखकर व्हाट्सएप पर भेज दिया। उसके जीजा ने तुरंत गिरकर के बेटे धनराज को इस बारे में बताया। धनराज गांव के कुछ लोगों को साथ लेकर खेत में पहुंचा तो गिरवर पेड़ पर फांसी लगाकर लटका हुआ था। ग्रामीणों ने उसे तुरंत फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद सामान्य अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लेकर मृतक की पुत्रवधू, दड़ोली निवासी उसकी मां, भाई व मामा के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट को एफएसएल भेजा गया है।
आरोप-पत्नी किसी दूसरे से करती थी प्यार, मायके वाले ले गए वापस
पुलिस बयान में मृतक के बेटे धनराज ने बताया कि उसकी शादी गत 26 जनवरी को दड़ौली निवासी युवती के साथ हुई थी। आरोप है कि उसकी पत्नी ने शादी के बाद उसके साथ संबंध बनाने से इनकार कर दिया। उसने अपने परिजनों को दो माह तक यह बात नहीं बताई। पत्नी ने उसे बताया कि शादी से पहले एक अन्य युवक के साथ उसका रिश्ता था। वह अपने परिजनों को यह बात बता चुकी थी, लेकिन परिजनों ने उसकी शादी जबरन करा दी। 27 मार्च को युवती का मामा उनके घर आया तथा परिवार पर उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करने की बात कहते हुए उसे अपने साथ ले गया।
ऊपर तक पहुंच होने की धमकी देकर पिता को डराया
धनराज के अनुसार, उसके पिता 21 अप्रैल को परिवार के लोगों व रिश्तेदारों के साथ उसके ससुराल गए। पत्नी ने अपनी गलती स्वीकार की तो उसे घर ले आया गया, लेकिन उसके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। 9 मई को उसके परिजन व रिश्तेदार आए और उसे अपने साथ ले गए। उन्होंने उसके पिता को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद से ही उसके पिता को समाज में अपमानित होने का डर सताने लगा था। पत्नी के परिजन अपनी पहुंच ऊपर तक होने की बात कहते हुए डरा रहे थे।
महिला पुलिस के साथ घर आए तो बदनामी की महसूस
गत 16 मई को युवती के परिजन जाटूसाना थाना पुलिस से महिला पुलिस को साथ लेकर गिरवर के घर पहुंचे थे। धनराज ने आरोप लगाया कि पत्नी के परिजनों ने धमकी दी कि उनके खिलाफ जाटूसाना थाने में गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वह उसे और उसके बेटे को जेल भिजवाकर दम लेंगे। महिला पुलिसकर्मी ने जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भी दिया था, जिसके बाद उसके पिता बुरी तरह घबरा गए थे। समाज में बदनामी के डर से ही उसके पिता ने अपनी जीवनलील समाप्त की है।
