cyber fraud: डिजिटल अरेस्ट कर ठगने वाले गिरोह का खुलासा, 3 पकड़े, 26 एटीएम कार्ड बरामद

cyber fraud and digital arrest
X

रेवाड़ी साइबर थाना पुलिस की गिरफ्त में ठगी के आरोपी।

हरियाणा के रेवाड़ी की साइबर थाना पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर ठगने वाले राजस्थान व यूपी के बड़े गिरोह का खुलासा किया है। तीन आरोपियों को पकड़ा गया है।

cyber fraud : हरियाणा के रेवाड़ी जिले की साइबर थाना पुलिस ने जनवरी माह में हुए डिजिटल अरेस्ट के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। जाहिदपुर के संस्कृत टीचर से साइबर ठगों ने 4.19 लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने इस मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनके कब्जे से पुलिस ने नकदी के अलावा 35 सिमकार्ड, 26 एटीएम कार्ड, 4 बैंक पास बुक व 18 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस पहले ही काबू कर चुकी है।

मनी लॉन्ड्रिंग का फर्जी केस बता डराया

जाहिदपुर निवासी सुधीर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह संस्कृत अध्यापक हैं। गत 7 जनवरी को उनके मोबाइल पर किसी मोहित हांडा नाम के एक व्यक्ति का फोन आया और उसने बताया कि किसी कृष्ण गुप्ता नाम के व्यक्ति ने मुंबई में उसकी आईडी पर उनके नाम से बैंक खाता खोलकर मनी लांड्रिंग की है और करीब 68 लाख 50 हजार रुपए जमा कराए हैं। वह अभी सीबीआई की गिरफ्त में है। आरोपी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने उसे भी डिजिटल अरेस्ट किया है। आरोपी ने उसे व्हाट्सएप पर डिजिटल अरेस्ट का ऑर्डर भी भेजा। इसके बाद आरोपी ने उसे एक यूपीआई आईडी भी भेजी और 16 हजार रुपये जमा करने के लिए कहा। जो डर के कारण उसने पैसे जमा करा दिए।

यूपी और राजस्थान के हैं आरोपी

पीड़ित अध्यापक ने बताया कि आरोपी ने डरा धमकाकर उससे विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए 418999 रुपये जमा करा लिए। इसके बाद उसके एक साथी के घर आने के बाद उसे हकीकत का पता चला। इस पर पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त सात आरोपी राजस्थान के झुंझुनू के गांव ढाणी नवोडी निवासी आशीष मिठारवाल, जिला जोधपुर की शक्ति कालोनी निवासी सौरव पंवार, जिला जोधपुर के गांव कापेडा निवासी बुधराज उर्फ बुधाराम, यूपी के जिला अमरोहा के गांव कैसला निवासी बब्बू अली, राजस्थान के जिला सीकर के गांव भावसिंह की ढाणी खादरा निवासी दीपक, यूपी के जिला मुरादाबाद के नयागांव अम्बेडकर नगर निवासी शीलचंद्र व मोहम्मद शकूर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लिया

इस मामले में पुलिस ने वीरवार को मामले में संलिप्त गिरोह के तीन और सदस्य राजस्थान के जिला नागौर के गांव मुंद गसोई निवासी विकास खिचड़, जिला नागौर के गांव लुनवा निवासी कमल कुमावत व जिला जयपुर के गांव हाथोज निवासी सूरज सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान कई बड़ी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

ठगी में इस्तेमाल किया सामान बरामद

डीएसपी हेडक्वार्टर रविंद्र कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 48 हजार रुपये, 35 सिम कार्ड, 26 एटीएम कार्ड, 4 पास बुक व 18 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। साइबर थाना पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है। रिमांड के दौरान आरोपियों से इस बात का पता लगाया जाएगा कि उन्होंने अभी तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और गिरोह में और कौन शामिल हैं।

टीचर ने खुद को कर लिया था कमरे में बंद

साइबर ठगों ने सुधीर को इस तरह से डरा दिया था कि उसने अपने आप को घर के कमरे में बंद कर लिया था। उसने खुद को गिरफ्तार बताते हुए परिजनों से भी दूर रहने को कहा था। डर के मारे वह खाना तक नहीं खा पा रहा था। इसी दौरान उसका एक दोस्त मिलने के लिए आया तो सुधीर को समझाकर कमरे से बाहर निकाला गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story