Commercial Centre: रेवाड़ी में बनेगा नया कमर्शियल सेंटर, इन आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

Haryana News Hindi
X

 रेवाड़ी में बनेगा नया कमर्शियल सेंटर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Commercial Centre: रेवाड़ी में बहुत जल्द नया कमर्शियल सेंटर बनाया जाएगा। इसे लेकर टेंडर भी जारी कर दिया गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे बनाने का काम शुरू हो जाएगा।

Commercial Centre: रेवाड़ी में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की ओर से राजीव चौक पर एक नया कमर्शियल सेंटर बनाने का फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस कमर्शियल सेंटर को करीब 1 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। इस कमर्शियल सेंटर पर 1 करोड़ 67 लाख 57 हजार रुपये की बजट राशि को भी मंजूरी दे दी गई है।

इस परियोजना की टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद सेंटर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इससे शहर को नया व्यवसायिक हब मिलेगा। इसके अलावा रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

सेंटर में क्या सुविधाएं होंगी?

जानकारी के मुताबिक कर्मिशयल सेंटर में करीब 22 दो मंजिला दुकानें और 48 छोटे बूथ बनाए जाएंगे। सेंटर में सीवरेज और पीने के पानी की भी बेहतर व्यवस्था की जाएगी। प्राधिकरण ने कमर्शियल सेंटर को सबसे पॉश इलाके में बनाने का फैसला लिया है।

सेंटर में शहर की सबसे बड़ी पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। कमर्शियल सेंटर लघु सचिवालय और न्यायिक परिसर के पास बनाया जाएगा। सेंटर दिल्ली-जयपुर हाईवे को कनेक्ट करने वाले बावल रोड पर होगा। ऐसे में यह सेंटर शहर के मुख्य इलाकों से कनेक्ट होगा।

पिछले साल मिली बजट को मंजूरी
2024 से इस परियोजना को लेकर चर्चा हो रही है। जुलाई 2024 में HSVP ने इस परियोजना का प्रस्ताव तैयार करके पंचकूला के मुख्यालय भेज दिया था। जिसके बाद 19 सितंबर को इस प्रोजेक्ट के लिए बजट को मंजूरी दी गई थी। अब प्राधिकरण इस परियोजना के निर्माण की प्रक्रिया पूरी करेगा। इसके लिए टेंडर भी लगाए जा चुके हैं।

HSVP अभियंता ने क्या बताया?
HSVP रेवाड़ी के कार्यकारी अभियंता अमित गोदारा का कहना है कि कर्मिशयल सेंटर बनाने के लिए बजट भी जारी कर दिया है। सेंटर बन जाने के बाद यहां पार्किंग, सीवरेज और पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह से उपलब्ध कराई जाएंगी। इस सेंटर से व्यापारियों और ग्राहकों को फायदा होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story