Birendra Murder Case: रेवाड़ी में फौजी के पिता की हत्या के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या था पूरा मामला

दिल्ली पुलिस ने 3 तस्करों को गिरफ्तार किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Birendra Murder Case: रेवाड़ी में फौजी के पिता बिरेंद्र हत्याकांड में पुलिस ने दो और आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राहुल उर्फ काला और निखिल उर्फ निक्कू के तौर पर हुई है। इस मामले में पुलिस 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
घर लौटते समय बदमाशों ने किया हमला
जानकारी के मुताबिक, रेवाड़ी के भाकली गांव के रहने वाले पवन आर्मी में पठानकोट में तैनात है। 7 जून को गेम की प्रेक्टिस में शामिल होने के लिए वह हिसार आया हुआ था। पवन अपने ताऊ पूर्णसिंह के घर पर कुआं पूजन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव में आया था। पवन को रात में ड्यूटी पर लौटना था, जिसकी वजह से उसका पिता बिरेंद्र उसे कोसली छोड़कर घर वापस लौट रहा था। उस दौरान बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया।
कुआं पूजन कार्यक्रम में हुआ था झगड़ा
उस दौरान गांव में श्मशान घाट के पास भाकली के रहने वाला भरत उर्फ राहुल उर्फ बाबा, उसके भाई दीपक, राहुल उर्फ सीडी, राहुल विनय ने शादी समारोह में झगड़े की वजह से फौजी के पिता बिरेंद्र को रोक लिया। इन लोगों ने उसके पिता बिरेंद्र के साथ मारपीट की थी। आरोपियों ने इस दौरान गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। मौके पर मौजूद लोगों ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी मौके से फरार हो गए।
5 आरोपी पहले हुए अरेस्ट
इसके बाद परिजन उसके पिता को अस्पताल ले गए, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल 5 आरोपियों को पहले ही अरेस्ट कर चुकी है। अब इस मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से राहुल उर्फ काला से एक अवैध देशी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।
