CM सैनी की बड़ी घोषणा: रेवाड़ी रैली में विकास की नई रफ्तार का वादा, 288 करोड़ की 15 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया

रेवाड़ी रैली में विकास की नई रफ्तार का वादा, 288 करोड़ की 15 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया
X
मुख्यमंत्री ने रेवाड़ी की धन्यवाद रैली में धारूहेड़ा को अर्बन सेंटर बनाने, जिला अस्पताल को नई जगह शिफ्ट करने और शहर में पेयजल व सीवरेज लाइनों को अपग्रेड करने सहित कई बड़ी घोषणाएं कीं।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित 'धन्यवाद रैली' में क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कुल 288 करोड़ रुपये की 15 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। रैली से पहले मुख्यमंत्री ने रेवाड़ी जेल का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. आरती राव, तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ और जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।

रेवाड़ी के लिए कई बड़ी सौगातें

मुख्यमंत्री सैनी ने रेवाड़ी के विकास को गति देने के लिए कई घोषणाएं कीं- जिसमें एक मॉडल स्कूल भवन और एक नई लाइब्रेरी का निर्माण। पांच नई सड़कों का निर्माण और मंडी बोर्ड की सड़कों का नवीनीकरण। मार्केट कमेटी भवन का निर्माण और कर्नल रामसिंह चौक पर फ्लाईओवर बनाने की घोषणा। लोक निर्माण विभाग (PWD) की 90 किलोमीटर सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा। जिला नागरिक अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर को नई जगह पर स्थानांतरित किया जाएगा। धारूहेड़ा को अर्बन सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। मसानी बैराज पर एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) लगाया जाएगा, ताकि शुद्ध पानी छोड़ा जा सके। डुंगरवास में नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। रेवाड़ी शहर की पेयजल आपूर्ति के लिए 50 करोड़ रुपये की लागत से नए पानी के टैंक का निर्माण और शहर में सीवरेज लाइन को अपग्रेड किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार विकास कार्यों से पीछे नहीं हटेगी और रेवाड़ी का विकास तीन गुना गति से होगा। उन्होंने पूरे हरियाणा के संतुलित विकास का आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र से कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री सैनी का विकास का संकल्प

सीएम नायब सैनी ने रैली में कहा कि उनकी सरकार की नीति, नीयत और नेतृत्व स्पष्ट है। उन्होंने बताया कि बीजेपी के संकल्प पत्र में 217 वादे किए गए थे, जिनमें से 28 पूरे हो चुके हैं और इस साल 90 अन्य वादे पूरे किए जाएंगे। उन्होंने रेवाड़ी के लिए देश की सबसे बड़ी सहकारी तेल मिल और एक सैन्य संग्रहालय स्थापित करने के संकल्प को भी दोहराया।

सीएम ने हरियाणा की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि यह राज्य पढ़ी-लिखी पंचायत और ऑनलाइन ट्रांसफर वाला पहला प्रदेश है। उन्होंने युवाओं को नौकरी देने के वादे को पूरा करने और किडनी रोगियों के लिए मुफ्त डायलिसिस जैसी योजनाओं का भी जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि धारा 370 को हटाकर जम्मू-कश्मीर समस्या का समाधान किया गया है और पाकिस्तान को हर बार मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। उन्होंने कहा कि हम किसी जाति की नहीं, पौने 3 करोड़ लोगों की सरकार हैं।

रैली में भारी भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री हुए भावुक

रैली में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री नायब सैनी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी की जनता की यह भीड़ बता रही है कि ये रिश्ता राजनीतिक नहीं, दिल का है। उन्होंने लोगों को परिवारवाद और भ्रष्टाचार को हटाकर राष्ट्रवाद को जीत दिलाने के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने रेवाड़ी को वीरों की धरती और राव तुलाराम की भूमि बताते हुए इसके ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला।

राव इंद्रजीत का तंज और महत्वपूर्ण मांगें

रैली के बाद पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर खुशी जताई, लेकिन पानी की समस्या को लेकर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमारी कई मांगें पूरी की हैं, लेकिन अगर दक्षिण हरियाणा की पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो यहां का विकास रुक जाएगा और लोग पलायन कर जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस समस्या पर जल्द ध्यान दिया जाएगा।

तिजारा और मसानी बैराज पर चेतावनी : राव इंद्रजीत ने मसानी बैराज में राजस्थान की इंडस्ट्री से आने वाले प्रदूषित पानी पर चिंता जताई और मुख्यमंत्री से इसे रोकने की मांग की। उन्होंने तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने मसानी पर बांध बनाया, तो किसी भी तरह की दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बिना नाम लिए निशाना : केंद्रीय मंत्री ने बिना नाम लिए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और राव नरबीर सिंह पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि स्टेट हाईवे का विभाग, जिसके पास जिम्मेदारी थी, उसने अच्छा काम नहीं किया। उन्होंने रेवाड़ी एम्स जाने वाले रेल अंडरपास पर भी सवाल उठाए, यह कहते हुए कि यह 3 महीने तक पानी से भरा रहेगा और मरीजों के लिए असुविधाजनक होगा। उन्होंने फ्लाईओवर बनाने की मांग की, यह तर्क देते हुए कि भविष्य में 5 गुना अधिक खर्च करने से बेहतर है कि अभी सही निर्णय लिया जाए।

अहीरवाल की अनदेखी पर तंज : राव इंद्रजीत ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर भी इशारों-इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि पहले वाले मुख्यमंत्री कभी कोसली नहीं आए, जबकि यहां के लोग इंतजार करते रह गए। उन्होंने कहा कि अहीरवाल को दो बार नजरअंदाज किया गया है और अब ऐसा नहीं होना चाहिए।

गुरुग्राम पर टिप्पणी : राव इंद्रजीत ने गुरुग्राम में जलभराव और राजस्व के दुरुपयोग पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में पोस्टिंग ऐसे लोग चाहते हैं जो यहां कमाए पैसे से आलीशान घर बनाना चाहते हैं, न कि रेवाड़ी जैसे क्षेत्रों का विकास करना चाहते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि अहीरवाल की मांगों को पूरा किया जाए, क्योंकि जनता ने उनकी सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

अन्य नेताओं की बातें और स्थानीय मांगें

सहकारिता, पर्यटन और जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस इलाके को जितना दिया जाए, उतना कम है, क्योंकि इसकी कुर्बानियां देश के लिए हैं। रैली के संयोजक विधायक लक्ष्मण यादव ने मुख्यमंत्री से मसानी बैराज के 250 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को पूरा करने, रेवाड़ी गर्ल्स कॉलेज के लिए बजट, 200 बेड के नए अस्पताल का जल्द निर्माण, धारूहेड़ा को तहसील या उपमंडल बनाने, रेवाड़ी में पानी के टैंक और एक ऑडिटोरियम बनवाने सहित कई स्थानीय मांगे रखीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story