Chinese Manjha: रेवाड़ी में चाइनीज मांझे से गला कटकर 10 साल की बच्ची की मौत, 4 गिरफ्तार

ewari Police
X

रेवाड़ी में चाइनीज मांझा से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Death by Chinese Manjha Rewari: रेवाड़ी में चाइनीज मांझे से गला कटकर 10 साल की बच्ची की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Death by Chinese Manjha Rewari: रेवाड़ी से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां चाइनीज मांझे से 10 साल की मासूम मौत हो गई। हादसे के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए चाइजीन मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी। इस मामले में पुलिस ने अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी तरफ पुलिस 3 जगहों पर छापेमारी भी कर दी है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मृत बच्ची के परिवार ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

सगाई कार्यक्रम में गया था परिवार
पूरा मामला रेवाड़ी के भाड़ावास रोड का बताया जा रहा है। मृत बच्ची की पहचान परशुराम कॉलोनी की रहने वाली 10 साल की रिशु के तौर पर हुई है। पुलिस पूछताछ में रिशु के पिता मोनू ने बताया कि 27 जुलाई को तीज के मौके पर भतीजी की सगाई का कार्यक्रम रखा गया था। इस अवसर पर हमारा पूरा परिवार दिल्ली-जयपुर हाइवे पर कसौला चौक के पास एक होटल में थे।

घर लौटते समय हादसा

मोनू ने बताया कि सगाई कार्यक्रम के बाद हम वापस घर लौट रहे थे। उस दौरान रिशु अपने ताऊ सोनू के साथ बाइक पर सवार थी, जब बाइक जाटूवास गांव के पास पहुंची, तो एक चाइनीज मांझा रिशु के गले में लिपट गया और मांझे से रिशु के गले की नस कट गई। रिशु को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया,जहां से उसे रेवाड़ी के राजेश पायलेट चौक पर एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई।

4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
हादसे के बाद पुलिस प्रशासन ने शहर में चोरी छिपे चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी। बीते दिन यानी मंगलवार को पुलिस ने तीन जगहों पर रेड करके और 4 लोगों को चाइनीज मांझे के साथ अरेस्ट कर लिया गया है। आरोपियों का नाम अशोक कुमार, प्रकाश और त्रिवेन्द्र बताया जा रहा है। इन सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story