Rewari Suicide: रेवाड़ी में होंडा कंपनी के मैनेजर ने 5वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
हरियाणा में होंडा कंपनी के मैनेजर ने की आत्महत्या।
Rewari Suicide Case: रेवाड़ी में होंडा कंपनी के मैनेजर ने बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि शव के पास उन्हें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, ऐसे आत्महत्या के सटीक कारणों का पता नहीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में मृतक के परिवार और दोस्तों से पूछताछ में लगी हुई है, ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरा मामला रेवाड़ी के औद्योगिक कस्बे धारूहेड़ा की एक पॉश सोसाइटी का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान 48 वर्षीय अमित सांगवान के रूप में हुई है। अमित राजस्थान के खुशखेड़ा स्थित होंडा कंपनी में जनरल मैनेजर के पोस्ट पर काम करते थे। अमित मूल रूप से भिवानी के सेक्टर 23 के रहने वाले थे। वर्तमान में अमित अपने परिवार के साथ धारूहेड़ा की M2K सोसाइटी में रहते थे।
पुलिस जांच में सामने आया है कि अमित ने संदिग्ध परिस्थितियों में देर रात करीब 12 बजे अपने फ्लैट की 5वीं मंजिल से छलांग लगा दी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सोसाइटी के गार्ड्स और स्थानीय लोगों ने जब शव को देखा तो, उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
प्रतिष्ठित पद पर कार्यरत है मृतक का परिवार
मृतक अमित के परिवार के सदस्य प्रतिष्ठित पद पर काम करते हैं। मृतक की पत्नी भिवानी में लेक्चरर के पद पर काम करती हैं। वहीं माता-पिता शिक्षा विभाग में प्राचार्य (प्रिंसिपल) पद से और माता लेक्चरर पद से रिटायर्ड हैं। वहीं अमित की भाभी तमिलनाडु में जज के पद पर काम करती हैं, वहीं उनके मामा पुलिस विभाग में DSP के पद पर काम करते हैं। मृतक अमित की दो जुड़वा बेटियां हैं, जो बाहर रहकर पढ़ाई कर रही हैं। प्रतिष्ठित परिवार से संबंध रखने वाले अमित द्वारा उठाए गए इस कदम से सभी हैरान हैं। पुलिस अब परिजनों और दोस्तों से पूछताछ करके मामले की गहनता से जांच कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
