20 लाख की धोखाधड़ी: सिम लेकर खाते से पैसे निकाले, दो एफडी पर भी लिया 11 लाख लोन

Faridabad
X

पुलिस की गिरफ्त में फोन की सिम लेकर खाता से पैसे निकालने के आरोपी।

पुलिस ने सिम लेकर खाते से पैसे निकालने व एफडी पर लोन लेकर 20 लाख की धोखाधड़ी करने के सरगना सहित दो आरोपियों को को गिरफ्तार 5 दिन के रिमांड पर लिया है।

हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने घर जाकर शिकायतकर्ता की बेटी से सिम लेकर खाते से पति की मृत्यु के क्लेम के पैसे निकालने और एफडी पर 11 लाख का लोन लेने के सरगना सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने एक आरोपी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर तथा दूसरे को जेल भेज दिया। ताकि इसमें शामिल दूसरे आरोपियों का पता लगाने के साथ धोखाधड़ी कर हड़पी गई राशि को बरामद किया जा सके।

फरीदाबाद के जीवन नगर निवासी महिला ने नवंबर 2020 में पुलिस को शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि कोविड के दौरान 2020 में उसके पति की मौत हो गई थी। उसके पति की मृत्यु होने के बाद उसके खाते में पीएफ से क्लेम के पैसे आए थे, परंतु अचानक खाते से पैसे चले गए। बैंक में जाकर पूछताछ करने पर पता चला कि पैसे खाते में दर्ज फोन नंबर से ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए है। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि उसकी दो एफडी पर भी 11 लाख का लोन लिया मिला। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच के बाद लक्खी सराय बिहार के गांव कजरा निवासी ऋषिराज को गिरफ्तार कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। उसके साथ पुलिस ने उसके साथी आदर्श नगर बल्लभगढ़ निवासी रूपेश उर्फ चीनी को भी गिरफ्तार किया। जिसे अदालत ने जेल भेज दिया।

गली में किराये पर रहता था सरगना

जानकारी के अनुसार सिम से धोखाधड़ी करने वाला सरगना पहले शिकायतकर्ता की गली में ही किराये पर रहता था तथा परिवार के साथ पहचान थी। 2024 में किसी बहाने से शिकायतकर्ता उसकी बेटी के पास घर आया तथा उससे सिम लेकर खाते से पैसे ट्रांसफर किए और एफडी पर भी लोन ले लिया। इस दौरान आरोपी ने उसकी बेटी को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। बताया जाता है कि आरोपी ने धोखाधड़ी से हड़पे रुपये जुआ व कैसिनों में उड़ा दिए।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story