अनिल विज को सड़क पर छोड़ गया राजनाथ का काफिला: हाथ हिला लिफ्ट मांगते रहे विज, नहीं रोकी गाड़ी

Anil Vi
X

 कुरुक्षेत्र में  KBD दफ्तर के सामने हाथ हिलाकर लिफ्ट मांगते परिवहन मंत्री अनिल विज।

कुरुक्षेत्र में राजनाथ का काफिला अनिल विज को KBD दफ्तर के बाहर सड़क पर छोड़ केयूके पहुंच गया। विज वहां हाथ का इशारा कर गाड़ियों से लिफ्ट मांगते रहे, परंतु गाड़ी नहीं रूकी।

हरियाणा के दिग्गज भाजपा नेता एवं प्रदेश के परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री कुरुक्षेत्र में KBD दफ्तर के बाद सड़क पर खड़े होकर आम आदमी की तरफ अपने सामने से गुजर रही गाड़ियों से हाथ हिलाकर लिफ्ट मांगते रहे, परंतु किसी ने भी विज के लिए गाड़ी नहीं रोका। आखिर में सांसद नवीन जिंदल के स्टाफ ने जब विज को सड़क पर लिफ्ट मांगते देखा तो उनके लिए गाड़ी की व्यवस्था कर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी पहुंचाया। सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हरियाणा दौरे के दौरान कुरुक्षेत्र में KBD दफ्तर के बाहर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

अंबाला से रक्षामंत्री के साथ पहुंचे थे कुरुक्षेत्र

परिवहन मंत्री अनिल विज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव शुभारंभ कार्यक्र में में शामिल होने के लिए अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से कुरुक्षेत्र पहुंचे थे। कुरुक्षेत्र पहुंचने के बाद राजनाथ सिंह ने ब्रह्मसरोवर पर पूजा की। इसके बाद उनका काफिला यूनिवर्सिटी के लिए रवाना हो गया। राजनाथ सिंह का काफिला अनिल विज को ब्रह्मसरोवर पर ही छोड़ गया। रक्षा मंत्री का काफिला निकलने के बाद अनिज विज कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड (KBD) दफ्तर के बाहर सड़क पर खड़े होकर वहां से गुजरने वाली गाड़ियों से हाथ हिलाकर लिफ्ट मांगते रहे, लेकिन गाड़ी नहीं रूकी। अनिल विज के चेहरे पर इसका गुस्सा भी देखने को मिला।


नवीन जिंदल की गाड़ी में हुए सवार

सड़क पर अनिल विज को लिफ्ट मांगता देख सांसद नवीन जिंदल के स्टाफ ने भी उनके साथ खड़ा होकर गाड़ी रूकवाने का प्रयास किया। जब कोई गाड़ी नहीं रूकी तो सांसद नवीन जिंदल के स्टाफ ने अनिल विज के लिए गाड़ी की व्यवस्था की। इसके बाद अनिल विज को गाड़ी की अगली सीट पर बैठाकर यूनिवर्सिटी पहुंचाया। जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने राहत की सांस ली। आम आदमी तरह प्रदेश के परिवहन मंत्री को सड़क पर लिफ्ट मांगता देखने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story