कफ सिरप: एफडीए की चार दवा कंपनियों पर छापेमारी, तीन सैंपल लिए

Cough Syrup
X

सोनीपत की फार्मा कंपनियों में छापेमारी का प्रतिकात्मक फोटो।

मध्यप्रदेश में कफ सिरप पीने से 28 बच्चों की मौत से प्रदेश सरकार हकरत में आ गई है। एफडीए ने चार दवा कंपनियों पर छापेमारी कर तीन सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए।

कफ सिरप : हरियाणा के सोनीपत में औषधि नियंत्रक विभाग (एफडीए) की टीमों ने बृहस्पतिवार को जिले में चार दवा निर्माता कंपनियों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई लगातार तीसरे दिन जारी रही। विभाग ने इस दौरान राई औद्योगिक क्षेत्र स्थित ब्रॉड एंड रिसर्च नामक दवा कंपनी से कफ सिरप के तीन नमूने सील किए। जांच के लिए इन नमूनों को चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला (आरडीटीएल) में भेजा गया है। जांच के लिए भेजे गए सेंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

प्रदेशभर में चलाया जा रहा अभियान

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कफ सिरप के सेवन से बच्चों की मौत के मामलों के सामने आने के बाद हरियाणा के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त ने प्रदेशभर में औषधियों की सघन जांच के आदेश जारी किए थे। निर्देशों के बाद एफडीए ने राज्यभर में दवा निर्माता इकाइयों और मेडिकल स्टोरों पर व्यापक अभियान शुरू किया है। सोनीपत के औषधि नियंत्रक अधिकारी संदीप हुड्डा और मुंशीराम, फतेहाबाद के अधिकारी अजय बिश्नोई तथा हिसार के अधिकारी धीरज खटक ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। फॉर्मा कंपनियों पर प्रदेश में शुरू हुई छापेमारी से कंपनी मालिकों व इनसे जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

चार जगह पहुंची चार टीमें

विभाग की चार अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर जाकर दवा निर्माता कंपनियों की जांच की। एफडीए अधिकारियों ने बताया कि बीते तीन दिनों में कुल 27 नमूने विभिन्न दवा कंपनियों और मेडिकल स्टोरों से सील किए जा चुके हैं। इन नमूनों की गुणवत्ता जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दोषी पाए जाने वाली कंपनियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग का कहना है कि यह छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि उपभोक्ताओं को निम्न गुणवत्ता या हानिकारक दवाओं से बचाया जा सके। औषधि नियंत्रक अधिकारी संदीप हुड्डा ने बताया कि यह कार्रवाई जनहित में की जा रही है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story