राहुल गांधी का 'हाइड्रोजन बम' धमाका: 'हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी...’, लॉन्च की H-Files

Rahul Gandhi PC
X

राहुल गांधी।

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुए। उन्होंने कहा कि इस घोटाले का खुलासा ‘H-Files’ के ज़रिए करेंगे और इसे ‘हाइड्रोजन बम’ बताया।

Rahul Gandhi PC on Vote Chori: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार, 5 नवंबर को वोट चोरी के मुद्दे पर दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल ने 'H-फाइल्स' नाम से एक नया दस्तावेज़ साझा किया, जिसे उन्होंने हाइड्रोजन बम की संज्ञा देते हुए ‘वोट चोरी’ का अहम सबूत बताया। राहुल का आरोप है कि चुनाव आयोग सत्तारूढ़ बीजेपी के निर्देश पर काम कर रहा है और वोट चोरी होने दे रहा है।

बिहार चुनाव से दो दिन पहले बुधवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि जेन-जेड इसे गंभीरता से ले, क्योंकि आपका भविष्य आपसे छीना जा रहा है।'

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 का ज़िक्र करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने ब्राजील की एक मॉडल की तस्वीर दिखाकर वोट चोरी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुए हैं। ब्राजील की एक मॉडल ने हरियाणा में 10 बूथ पर 22 बार वोट डाले। उसने कभी स्वीटी तो कभी सीमा बनकर उसने अलग-अलग जगहों पर वोट डाले हैं।

राहुल गांधी ने बार-बार चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए और इसके सबूत के तौर पर कई उदाहरण दिए।

यहां देखिए राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो...

बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी दो बार ऐसी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके हैं। पहली बार उन्होंने अगस्त में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने कुछ लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों (जैसे कर्नाटक के बेंगलुरु) में मतदाताओं की संख्या में असामान्य वृद्धि का मुद्दा उठाया था। लगभग एक महीने बाद उन्होंने दोबारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने "बड़े पैमाने पर मतदाता विलोपन घोटाले" का आरोप लगाया था। उन्होंने तब इसे "हाइड्रोजन बम" बताते हुए कहा था कि वे आगे वोट चोरी के और भी सबूत पेश करेंगे।

Live Updates

  • 5 Nov 2025 2:29 PM

    मतदाता सूची की शुद्धता की गारंटी चुनाव आयोग को देनी होती है: राहुल गांधी

    राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस Live Update:

    जब पूछा गया कि बिहार में एसआईआर के संबंध में निर्धारित समय में पार्टियों द्वारा कोई आपत्ति क्यों नहीं उठाई गई, तो लोकसभा के नेता राहुल गांधी ने कहा, 'मतदाता सूची की शुद्धता राजनीतिक दल की जिम्मेदारी नहीं है। अगर मतदाता सूची गलत है तो यह मेरी समस्या नहीं है। मतदाता सूची की शुद्धता की गारंटी चुनाव आयोग को देनी होती है... चुनाव आयोग जो करता है वह उन पार्टियों पर जिम्मेदारी डालने की कोशिश करता है जो समस्याओं का समाधान चाहती हैं। हम समस्याओं का समाधान नहीं कर सकते। यदि आप चाहते हैं कि हम समस्या का समाधान करें, तो हमें पूरा डेटाबेस दें और हम इसे हल करेंगे... लेकिन वे ऐसा नहीं करते...'



  • 5 Nov 2025 1:16 PM

    'चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव नहीं चाहता।'

    राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस Live Update:

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आरोप लगाया, 'चुनाव आयोग डुप्लिकेट तस्वीरें क्यों नहीं हटा रहा है? क्योंकि अगर वे डुप्लिकेट तस्वीरें हटा देंगे, तो निष्पक्ष चुनाव होंगे। अगर वे सुनिश्चित करेंगे कि एक ही एंट्री, एक ही तस्वीर हो, तो निष्पक्ष चुनाव होंगे, लेकिन चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव नहीं चाहता।'


  • 5 Nov 2025 1:13 PM

    'चुनाव आयोग एक सेकंड में डुप्लीकेट तस्वीरें हटा सकता है, लेकिन...'

    राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस Live Update:

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, 'आइए डुप्लीकेट तस्वीरें लें। उनके पास डुप्लीकेट तस्वीरें हैं, हमारे पास एक बूथ पर 223 तस्वीरें हैं... हमारे पास एक ही तस्वीर बार-बार आ रही है। हमारे पास एक सज्जन हैं जो 14 बार वोट कर रहे हैं - बूथ 508, बूथ 431 पर। हमारे पास एक और आदमी हैं, रुद्राभिषेक जैन - वह बूथ संख्या 130, बूथ 131 पर वोट कर रहे हैं। उनके भाई भी वोट कर रहे हैं; उनके पास 18 वोट हैं। चुनाव आयोग एक सेकंड में डुप्लीकेट तस्वीरें हटा सकता है... आपको इसके लिए एआई की भी जरूरत नहीं है... लेकिन वे ऐसा नहीं करते, क्योंकि वे भाजपा की मदद कर रहे हैं।'


  • 5 Nov 2025 1:00 PM

    'जो हरियाणा में हुआ, वो बिहार में होगा'

    राहुल गांधी ने कहा, 'जो हरियाणा में हुआ, वही बिहार में होगा। बिहार में भी वोटर लिस्ट में धांधली हुई है। हमें लास्ट मोमेंट पर वोटर लिस्ट दी गई।' प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कई वोटर्स को मंच पर बुलाया। उन्होंने दावा किया कि उन लोगों और उनके परिवार के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार में लाखों वोटर्स के नाम लिस्ट से काटे गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत में जेन-जी और युवा ही सत्य और अहिंसा के साथ लोकतंत्र को बचा सकते हैं।

  • 5 Nov 2025 1:00 PM

    सीसीटीवी फुटेज पर उठाए सवाल

    राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस Live Update:

    राहुल गांधी ने कहा, 'चुनाव आयोग को यह बताना होगा कि एक ही महिला 223 बार एक ही बूथ पर नजर आई। यही कारण है कि चुनाव आयोग ने सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दिया, जिससे लोग कई बार वोट डाल पाएं।'

  • 5 Nov 2025 1:00 PM

    राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस Live Update:

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक युवती की तस्वीर दिखाई। उन्होंने कहा, 'इस फोटो के साथ अलग-अलग नाम से 22 जगह वोटिंग का आरोप लगा राहुल गांधी ने कहा कि इस युवती ने कहीं सीमा, कहीं सरस्वती नाम से 22 वोट डाले।' उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा, 'यह ब्राजीलियन महिला हरियाणा की वोटर लिस्ट में क्या कर रही थी?' 

  • 5 Nov 2025 12:54 PM

    राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस Live Update:

    राहुल गांधी ने कहा कि हमने इसके बारे में डिटेल में जाने की कोशिश की, तब हमें पता चला कि वोट चोरी किए जा रहे हैं। हमने कई बार अपनी टीम से क्रॉस चेक कराया। हमने जो देखा उसे डेटा के साथ 100% प्रूव करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा, 'मैं चुनाव आयोग पर सवाल खड़े कर रहा हूं। हरियाणा के सीएम ने चुनाव के दो दिन बाद एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने व्यवस्था का जिक्र किया। अब ये व्यवस्था क्या है, वो भी उन्होंने मुस्कुराते हुए यह कहा था। इसके बाद रिजल्ट आया, जिसमें कांग्रेस हरियाणा में चुनाव हार गई।'

  • 5 Nov 2025 12:53 PM

    राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस Live Update: 

    राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाता हुए कुछ दस्तावेज दिखाए। राहुल ने स्क्रीन पर प्रजेंटेशन देते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में हमारे प्रत्याशी ने हमें बताया था कि यहां कुछ सही नहीं चल रहा। राहुल ने कहा कि वहां एग्जिट पोल में सभी पोल ऐसा बता रहे थे कि कांग्रेस को बहुमत मिल रहा था लेकिन पहली बार वहां पर ऐसा क्या हुआ कि हरियाणा में पहली बार पोस्टल वोट और एक्चुअल वोट में अंतर दिखा।

  • 5 Nov 2025 12:53 PM

    राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस Live Update:

    बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले बुधवार दोपहर दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "मैं चाहता हूँ कि जेन-जी जनरेशन इसे गंभीरता से ले, क्योंकि आपका भविष्य आपसे छीना जा रहा है।"

  • 5 Nov 2025 12:51 PM

    राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस- live update: राहुल गांधी ने कहा, 'हरियाणा में कुल लगभग दो करोड़ मतदाता हैं, और यदि 25 लाख वोट फर्जी हैं, तो इसका मतलब है कि हर आठवां वोटर फेक था। इसी वजह से कांग्रेस को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story