Bar Council: पंजाब-हरियाणा बार काउंसिल ने 2 वकीलों का लाइसेंस किया सस्पेंड, कमेटी ने भेजा नोटिस

पंजाब-हरियाणा बार काउंसिल में वकीलों का विवाद।
Punjab-Haryana Bar Council: चंडीगढ़ हाईकोर्ट परिसर में वकीलों के बीच हुई हिंसक घटना पर संज्ञान लेते हुए पंजाब और हरियाणा बार काउंसिल (BCPH) ने 2 वकीलों का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। इन वकीलों पर साथी वकीलों के साथ मारपीट करने और तलवार लहराने का आरोप है।
बार काउंसिल की स्पेशल डिसीप्लीनरी कमेटी के मुताबिक, यह मामला बेहद गंभीर कदाचार का है। वकील रवनीत कौर और सिमरनजीत सिंह ब्लासी ने खुलेआम हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (HCBA) के पदाधिकारियों और दूसरे सदस्यों पर हमला किया है। रवनीत कौर और सिमरनजीत सिंह ब्लासी के इस व्यवहार को कमेटी ने पूरे बार एसोसिएशन का अपमान बताया है। कमेटी का कहना है कि दोनों वकीलों ने अपने पेशे की मर्यादा को तोड़ा है और वकीलों और जजों के खिलाफ अपशब्द कहे हैं।
इन धाराओं में वकीलों पर केस दर्ज
कमेटी का कहना है कि दोनों वकीलों का ऐसा बर्ताव न्यायिक प्रणाली को बदनाम करता है। दोनों ने वकीलों और जजों पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं और कोर्ट की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। इस मामले में कमेटी ने दोनों वकीलों को नोटिस भेजकर 19 सितंबर शुक्रवार को पेश होने के लिए कहा है। इस मामले में पुलिस ने रवनीत कौर और सिमरनजीत सिंह ब्लासी के खिलाफ FIR दर्ज की है। उन पर धारा 115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 126(2) (गलत तरीके से रोकना), 109(1) (हत्या की कोशिश), 351(2) (धमकी देना) और 3(5) (साझा इरादा) के तहत केस हुआ है।
Chandigarh: Members of the Punjab and Haryana High Court Bar Association went on an indefinite strike today after an altercation among some lawyers yesterday pic.twitter.com/RSrsSEENFr
— IANS (@ians_india) September 18, 2025
बार के सचिव पर लगाया था आरोप
बार एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव कमेटी के मुताबिक, बीते दिन 17 सितंबर बुधवार को रवनीत कौर ने चीफ जस्टिस कोर्ट में जाकर झूठा आरोप लगाया था कि बार के सचिव गगनदीप जम्मू ने उनका बैग और लैपटॉप जब्त किया है। कौर ने मांग उठाई थी कि इस मामले पर जल्द कार्रवाई की जाए। इसके बाद रवनीत कौर और ब्लासी ने ऑफिस में घुसकर जमकर हंगामा किया था, इस दौरान वकीलों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट भी हुई।
परिसर में तलवार लेकर घूमते दिखे वकील
PHHCBA के नोटिस में कहा गया है, 'चीफ जस्टिस शील नागू की अदालत में गुहार लगाने के बाद वकील कौर, दूसरे साथी ब्लासी के साथ बार एसोसिएशन के दफ्तर में घुस गईं और सचिव और अन्य सदस्यों के साथ दोनों ने दुर्व्यवहार किया।' लेकिन इस मामले में सबसे हैरानी वाली बात यह रही कि वकील ब्लासी कोर्ट परिसर में तलवार लेकर घूमते दिखाई दिए। ब्लासी पर आरोप है कि उन्होंने सचिव और अन्य वकीलों पर हमला भी किया।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
