Psycho killer Arrest: पानीपत में घर की बहू निकली साइको किलर, बेटे समेत 4 बच्चों की हत्या का आरोप

Haryana News Hindi
X

पानीपत में बच्चों की हत्या करने वाली साइको किलर महिला गिरफ्तार। 

Psycho killer Woman Arrest: पानीपत पुलिस का कहना है कि इस महिला को सुंदर बच्चों से नफरत थी, इस कारण वो उन्हें मार रही थी। लेकिन, पूछताछ जारी है, जिसके बाद असल वजह सामने आ जाएगी।

Psycho killer Woman Arrest Panipat: पानीपत में आज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइको किलर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी महिला ने अपने बेटे समेत 4 बच्चों की हत्या की है। पुलिस का कहना है कि महिला ने कबूला है कि उसके बेटे ने उसे हत्या करते हुए देख लिया था, जिसकी वजह से उसने अपने बेटे की पानी में डूबोकर हत्या कर दी। मामले के खुलासे से पुलिस भी दंग रह गई है। आरोपी महिला ने साइको किलर के तौर पर शहर में खौफ पैदा कर दिया था, जिसे पुलिस अब पकड़ चुकी है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला सुंदर दिखने वाले बच्चों को निशाना बनाती थी। आरोपी महिला वारदात को इस तरह अंजाम देती थी कि हत्या हादसा लगे। पुलिस के मुताबिक महिला ने चारों बच्चों की एक ही तरीके से हत्या की थी। पुलिस के पास जब चौथे बच्चे की हत्या मामला सामने आया, तब कार्रवाई के दौरान साइको किलर महिला के बारे में खुलासा हुआ है।

बेटे ने हत्या करते हुए देखा था

SP भूपेंद्र सिंह के मुताबिक साइको किलर महिला की पहचान सोनीपत की भावड़ गांव की रहने वाली पूनम के तौर पर हुई है। आरोपी महिला ने सबसे पहले साल 2023 में अपनी ननद की बेटी और खुद के बेटे की हत्या कर दी थी। बताजा रहा है कि पूनम जब अपनी 6 साल की भांजी को टब के पानी में डूबोकर मार रही थी, उसी दौरान महिला के बेटे ने उसे देख लिया था।

अपराध खुल जाने डर से महिला अपने बेटे को भी पानी में डूबोकर मार डाला था। यह मामला पुलिस के पास पहुंचा तो बताया गया कि खेलते हुए बच्चे पानी तक पहुंच गए, जहां दोनों की डूबने से मौत हो गई, आरोपी महिला के बेटे की मौत कारण किसी को उस पर शक नहीं हुआ। अगस्त 2025 में अपने मायके सिवाह गांव में चचेरे भाई की 6 वर्षीय बेटी जिया की घर पर बनी पानी की टंकी में डूबोकर हत्या कर चुकी है।

चौथी हत्या में पकड़ी गई आरोपी महिला

1 दिसंबर को नौल्था गांव में 6 साल की विधि की पानी के टब में डूबने से मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक बच्ची के दादा सेवानिवृत SI पाल सिंह ने पानी में डुबोकर बच्ची की हत्या करने का आरोप लगाया था। पाल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी थी। SI पाल सिंह ने पुलिस को बताया था कि रिश्तेदार सतपाल के बेटे अमन की शादी में पत्नी ओमवती, बेटा संदीप, बहू और 6 साल की पोती विधि के साथ गए थे, जहां विधि खो गई थी, पूरा परिवार विधि को तलाशने लगा।

परिजन ने विधि को शादी वाले घर में तलाशा तो पहली मंजिल पर स्टोर रूम में विधि की लाश बरामद हुई थी, पानी के टब में विधि का सिर डूबा हुआ था और उसके पांव जमीन थे। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद संदेह होने पर पूनम को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में आरोपी महिला ने अपने सभी जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला विधि की रिश्ते में चाची है,इस मामले में पुलिस पूनम से पूछताछ में लगी हुई है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story