Prof Ali Khan: NHRC ने प्रोफेसर अली खान की गिरफ्तारी पर हरियाणा DGP से मांगी रिपोर्ट, कहा- ये मानवाधिकार का उल्लंघन

Professor ali khan mahmudabad arrest issue
X

एनएचआरसी ने प्रोफेसर अली खान की गिरफ्तारी मामले में हरियाणा डीजीपी को लिखा पत्र

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बयान में कहा है कि प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी प्रथम दृष्टया मानवाधिकार और स्वतंत्रता का उल्लंघन नजर आती है। इसलिए, हरियाणा के डीजीपी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने हरियाणा की अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी और हिरासत का स्वत: संज्ञान लिया है। एनएचआरसी ने हरियाणा के डीजीपी को पत्र लिखकर एक सप्ताह के भीतर इस पूरे मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। अली खान पर ऑपरेशन सिंदूर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और भारत की संप्रभुता और एकता से खिलवाड़ करने का भी आरोप है। वे 18 मई से जेल में बंद थे, लेकिन आज उन्हें सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। हालांकि एनएचआरसी ने प्रथमदृष्टया अली खान के मानवाधिकारों और स्वतंत्रता का उल्लंघन पाया है।

एनएचआरसी ने अपने बयान में कहा कि अशोका यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर की गिरफ्तारी और हिरासत के रिमांड के संबंध में 20 मई 2025 को समाचार रिपोर्ट मिली थी। इस रिपोर्ट में प्रोफेसर की गिरफ्तारी के संबंध में जो भी कारण बताए गए, उनको देखने के बाद पहली नजर से लगता है कि इस मामले में प्रोफेसर के मानवाधिकार और स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन हुआ है। आयोग ने स्पष्ट किया कि इन सब कारणों के चलते यह मामला स्वत: संज्ञान लेने के लायक है। आयोग ने हरियाणा के डीजीपी से इस पूरे मामले में एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत
प्रोफेसर अली खान को आज (बुधवार) ही सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत देने के साथ ही सख्त हिदायत भी दी है। शीर्ष न्यायालय ने उनकी मीडिया पोस्ट पर शब्दों को लेकर कड़ा ऐतराज जताया, साथ ही कहा कि आगे इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कोर्ट ने मामले की जांच पूरी होने तक किसी भी प्रकार की पोस्ट करने और लेख लिखने पर पाबंदी लगाई है। पासपोर्ट जमा करने को भी कहा है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने 24 घंटे के भीतर तीन आईपीएस अधिकारियों वाली एसआईटी बनाने के निर्देश दिए हैं। यहां पढ़िये विस्तृत खबर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story