सोनीपत पुलिस लाइन में बड़ा हादसा: खेलते हुए लिफ्ट में फंसे महिला सिपाही के दो वर्षीय बेटे की मौत

sonipat lift accident
X

सोनीपत पुलिस लाइन में लिफ्ट हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़। 

हरियाणा की सोनीपत पुलिस लाइन में सोमवार को खेलते हुए एक महिला सिपाही का दो वर्षीय बेटा लिफ्ट में फंस गया। समय रहते उसे बचाया नहीं जा सका।

सोनीपत पुलिस लाइन में बड़ा हादसा : हरियाणा की सोनीपत पुलिस लाइन से सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पुलिस लाइन के ब्लॉक-सी में लिफ्ट में फंसने से दो साल के मासूम उदवंश की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे से पूरे पुलिस लाइन परिसर में सनसनी फैल गई और माहौल गमगीन हो गया।

एक महीने पहले ही कुरुक्षेत्र से आई थीं सिपाही

मृतक बच्चे की मां प्रियंका हरियाणा पुलिस में महिला सिपाही के पद पर तैनात हैं। करीब एक माह पहले ही उनका कुरुक्षेत्र से अस्थाई तौर पर सोनीपत पुलिस लाइन में तबादला हुआ था। बताया जा रहा है कि उनका दो वर्षीय बेटा उदवंश वॉकर में खेल रहा था। अचानक वह लिफ्ट के पास पहुंच गया और उसमें फंसने से उसकी जान चली गई।

पुलिस कमिश्नर ने मौके पर लिया जायजा

हादसे की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस कमिश्नर ममता सिंह सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। लिफ्ट हादसे में मासूम की मौत की खबर फैलते ही पुलिस लाइन में मातम छा गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस अधिकारियों ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। बच्चे के परिजन मासूम उदवंश का दाह संस्कार करने के लिए यमुना तट की ओर रवाना हुए। पूरे पुलिस विभाग ने इस हादसे को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story