Haryana police action: हरियाणा में 110 एनकाउंटर में पुलिस ने मारे 13 खूंखार अपराधी, 156 पकड़े

हरियाणा डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर दी जानकारी।
Haryana police action : हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने मधुबन में दो दिवसीय उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेशभर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण से जुड़े मुद्दों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान प्रदेश की कानून व्यवस्था से जुड़े कई बड़े फैसले लिए गए। सूदखोरों के खिलाफ 15 दिन का विशेष अभियान चलाने का फैसला हुआ।
9 अपराधियों का प्रत्यर्पण करवाया
बैठक में बताया गया कि 1 जनवरी 2024 से अब तक हरियाणा पुलिस ने अपराधियों पर कड़ा प्रहार किया है। इस अवधि में 110 एनकाउंटर में 13 खूंखार अपराधी मारे गए और 156 घायल हुए। केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से 9 कुख्यात बदमाशों का प्रत्यर्पण कराया गया, 70 लुकआउट सर्कुलर और 27 रेड कॉर्नर नोटिस जारी किए गए। साथ ही 29 फर्जी पासपोर्ट मामलों में एफआईआर दर्ज कर 21 पासपोर्ट रद्द किए गए।
दुर्गा बटालियन में 540 महिला पुलिसकर्मी तैनात
डीजीपी ने बताया कि वर्ष 2025 में 2024 की समान अवधि में महिला विरुद्ध अपराधों में 16% से 25% तक की कमी आई है। दुर्गा शक्ति रैपिड एक्शन फोर्स के 46 वाहनों को डायल 112 के साथ एकीकृत कर दिया गया है। रोहतक के सुनारिया में एक महिला पुलिस दुर्गा बटालियन स्थापित की गई है, जिसमें कुल 540 महिला पुलिसकर्मी तैनात हैं। प्रदेश में महिलाओं से छेड़छाड़ वाले संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं व पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
फाइनेंसरों के खिलाफ 15 दिन अभियान चलेगा
डीजीपी कपूर ने कहा कि हरियाणा पुलिस प्रदेशभर में फाइनेंसरों के अत्याचार के खिलाफ 15 दिन का विशेष अभियान चलाएगी। ये वे लोग हैं जो जरूरतमंदों को ऊंची ब्याज दरों पर कर्ज देकर और ब्याज वसूली के नाम पर शोषण, धमकी और दबाव डालते हैं। ऐसे सूदखोरों की अवैध कमाई और संपत्ति को भी नियमानुसार अटैच किया जाएगा। इसके साथ ही जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा।
नशा तस्करों की संपत्ति कुर्क होगी
डीजीपी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र के सभी गांव और वार्ड को नशामुक्त घोषित करने की दिशा में ठोस कदम उठाएं। इसके लिए प्रेरित टीमें गठित की जाएं और औषधि नियंत्रक विभाग को साथ लेकर मेडिकल एसोसिएशनों, केमिस्टों व फार्मासिस्टों के साथ नियमित बैठकें हों। उन्होंने नशा तस्करों पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति अटैच करने के भी निर्देश दिए।
पांच करोड़ रुपये से लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
डीजीपी ने कहा कि प्रदेशभर में 5 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि अपराधियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सके। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सरकारी कैमरों के अलावा वे अपने स्तर पर प्राइवेट लोगों से तालमेल कर उनसे भी अधिक से अधिक कैमरे लगवाएं। कपूर ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत विशेष मुहीम चलाने के निर्देश दिए, ताकि गुमशुदा और बिछड़े हुए लोगों को उनके परिवारों से मिलाया जा सके।
