सोनीपत: पीएम नरेंद्र मोदी 17 को आएंगे हरियाणा, राई एजुकेशन सिटी में कार्यक्रम

प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते डीसी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को हरियाणा में सोनीपत के राई की एजुकेशन सिटी में एक रैली को संबोधिक करेंगे। प्रधानमंत्री का हरियाणा आने का कार्यक्रम फाइनल होने के बाद अधिकारी आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। डीसी सुशील सारवान ने अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के रैली स्थल का दौरा कर आवश्यक निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि जिस अधिकारी या विभाग को जो जिम्मेदारी सौंपी जाए, उसे पूरी निष्ठा व कर्तव्य के साथ पूरा करें। कोताही को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
खेल विश्वविद्यालय में की बैठक
कार्यक्रम स्थल का दौरा करने पहुंचे डीसी सुशील सारवान ने हरियाणा खेल विश्वविद्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें अधिकारियों के साथ कार्यक्रम के हर पहलु पर चर्चा की। बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ निभाने की हिदायत भी दी। बैठक में विवि के कुलपति अशोक कुमार भी मौजूद रहे।
हैलीपेड से रैली स्थल किया निरीक्षण
अपने दौरे के दौरान डीसी ने अधिकारियों के साथ विश्विवद्यालय में बनाए जा रहे हैलीपेड से रैली स्थल तक का दौर कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने रैली के लिए लगाए जा रहे पंडाल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम पड़ाल में बनाई जा रही मुख्य स्टेज, वीआईपी स्टेज तथा सांस्कृतिक स्टेज के बारे में संबंधित एजेंसी से चर्चा की। इसके बाद उन्होंने लोगों के बैठने की व्यवस्था के लिए बनाए जाने वाले अलग-अलग सेक्टरों, मीडिया सेंटर, मीडिया गैलरी, पीएम रेस्ट रूम आदि सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
पार्किंग व ट्रैफिक व्यवस्था पर भी की चर्चा
इसके बाद उन्होंने वीआईपी पार्किंग तथा अन्य सामान्य पार्किंग का भी निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर डीसीपी से विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
राष्ट्रपति के अंबाला आने की चर्चा
अंबाला में भारतीय वायुसेना भी इसी माह एक कार्यक्रम हाेगा। वायुसेना ने सरकार के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रोपर्दी मुर्मू को निमंत्रण पत्र भेजा है। हालांकि अभी तक राष्ट्रपति भवन से निमंत्रण को स्वीकार करने की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद एयरफोर्स अपने सबसे पुराने व रणनीतिक महत्व वाले एयरबेसों में से एक अंबाला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को खास बनाना चाहती है। अंबाला में एयरफोर्स के राफेल जैसे आधुनिक जेट भी तैनात है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
