दिल्ली में पीएम मोदी से मिले सीएम सैनी: मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा, 25 को कुरुक्षेत्र आएंगे प्रधानमंत्री

दिल्ली में पीएम मोदी के साथ मीटिंग करते सीएम नायब सैनी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने पीएम से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पीएम से मुलाकात सकारात्मक रही। कई मुद्दों पर चर्चा हुई तथा प्रधानमंत्री 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले अन्तरराष्ट्रीय गीता महोत्सव व शहीदी दिवस में शामिल होंगे। हरियाणा पुलिस ने ऑपरेशन चलाकर ऑप्रेशन चलाकर एक बड़ी सफलता हासिल करने के साथ एक बड़ा हादसा होने से टाल दिया। प्रदेश सरकार अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि राहुल गांधी के पास कोई विजन नहीं है। बस झूठ फैलाकर बिना तथ्यों के झूठे मुद्दों को खड़ा करने के प्रयास में रहते हैं।
बड़े स्तर पर होगा आयोजन
मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। हमारे लिए यह खुशी की बात है कि अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रमों का अब विदेशों में भी बड़े स्तर पर आयोजन हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी देश व राज्य गीता जयंती महोत्सव में पार्टनर बनकर शामिल होता है या अलग से कार्यक्रम करता है तो उसका भी स्वागत होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम के साथ मीटिंग में हरियाणा के कई मुद्दों पर चर्चा हुई। हरियाणा में सरकार का एक साल पूरा होने के बाद केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा सरकार के कराए गए फीडबैक के बाद मुख्यमंत्री की दिल्ली में बैठक हुई।
हरियाणा पुलिस को फरीदाबाद में बड़ी सफलता
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने ऑपरेशन चलाकर फरीदाबाद में बड़ी सफलता प्राप्त की है। में इसके लिए फरीदाबाद पुलिस, केंद्रीय टीमों की सतर्कता, समन्वय और त्वरित कार्रवाई के लिए बधाई देता हूं। हरियाणा पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री व हथियार बरामद कर एक संभावित बड़े खतरे को समय रहते टाल दिया। यह सफलता हमारे सुरक्षा तंत्र की मजबूती और पुलिस बल की समर्पित भावना का प्रमाण है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में हरियाणा सरकार आतंकवाद, अपराध और असामाजिक तत्वों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर पूरी दृढ़ता से काम कर रही है।
पहले अपने गिरेबान में झांके, फिर दूसरों पर आरोप लगाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के लिए राहुल गांधी व कांग्रेस के पास कोई विजन नहीं है। बिना तथ्यों के केवल झूठ फैलाने के लिए दूसरों पर आरोप लगाने से पहले राहुल गांधी व कांग्रेस को अपने कार्यकाल में किए कार्यों की तुलना कर अपने राज व प्रदेश व देश में भाजपा (NDA) के शासनकाल में अंतर देखकर आत्ममंथन करना चाहिए। बिना तथ्यों के संविधानिक संस्थाओं पर झूठे आरोप लगाना न केवल गलत है, बल्कि निंदनीय भी है। पहले ईवीएम पर झूठ फैलाया, सफलता नहीं मिली तो अब चुनाव आयोग को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है। उनके पास तथ्य नहीं है, सिर्फ झूठ बोलकर मुद्दों को खड़े करने का काम कर रहे हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
