PETA Action: हरियाणा समेत 3 राज्यों में 3O से ज्यादा कबूतरों की दौड़ के खिलाफ PETA का एक्शन, 20 जिलों में कार्रवाई

हरियाणा समेत 3 राज्यों में 3O से ज्यादा कबूतरों की दौड़ के खिलाफ PETA का एक्शन, 20 जिलों में कार्रवाई
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

PETA Action: हरियाणा समेत 3 राज्यों में पेटा ने कबूतरों की रेस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। ऐसा कहा जा रहा है कि PETA ने राज्यों के 20 जिलों में कार्रवाई को अंजाम दिया है।

PETA Action: हरियाणा समेत 3 राज्यों में पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) ने कबूतरों की रेस को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। PETA ने हरियाणा के अलावा पंजाब और चंडीगढ़ में 33 कबूतरों की रेस पर रोक लगवा दी है। बताया जा रहा है कि पेटा की ओर तीनों राज्यों में करीब 20 जिलों में यह कार्रवाई की गई है। पेटा की ओर से अभी हाल ही में फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना और संगरूर में तीन कार्यक्रमों को रोक दिया गया है।

PETA ने लिखा था लेटर
पेटा इंडिया द्वारा की गई शिकायत में बताया गया है कि इस मामले में दिसंबर 2020 में पंजाब के मुख्य सचिव को लेटर लिखा गया था। भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (AWBI) की ओर से कहा गया था कि सभी पशु दौड़, जिसमें कबूतर की रेस भी शामिल है, पशु क्रूरता निवारण (PCA) अधिनियम, 1960 के तहत इस पर रोक है।AWBI के मुताबिक इस तरह के सभी आयोजन अवैध हैं।

लेटर में क्या कहा गया था ?
पेटा इंडिया द्वारा दिए गए लेटर में चेतावनी दी गई थी कि, इस तरह के आयोजन करना अदालत की अवमानना है। इस तरह के आयोजन से भारतीय न्याय संहिता, 2023 और पीसीए अधिनियम, 1960 के कई प्रावधानों का उल्लंघन होता है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि पीसीए अधिनियम, 1960, विशेष रूप से जानवरों को आपस में लड़वाने के लिए उकसाने को अपराध की श्रेणी में रखा गया है। वहीं दूसरी तरफ कबूतरबाजी में कबूतरों के समूहों को प्रतिस्पर्धा के लिए उकसाना भी अपराध माना गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story