खांडा खेड़ी का पवन सिंधु अरुणाचल में शहीद: पेट्रोलिंग के दौरान पहाड़ी गिरने से हादसा, अंतिम संस्कार आज

Pawan
X

शहीद जवान पवन सिंधु, फाइल फोटो।

13 दिन की पेट्रोलिंग ड्यूटी के अंतिम दिन पहाड़ी गिरने से खांडा खेड़ी का पवन सिंधु शहीद हो गया। पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने निधन पर शोक जताया है।

हरियाणा में हिसार के गांव खांडा खेड़ी के लाल पवन सिंधु अरुणाचल प्रदेश में 13 राजपूताना राइफल में पेट्रोलिंग के दौरान पहाड़ी गिरने से बलिदान हो गया। सूचना मिलते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। रविवार को उनके पैतृक गांव खांडा खेड़ी में अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन पर प्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु ने गहरा शोक जताया है। जवान का अंतिम संस्कार रविवार को उनके पैतृक गांव खांडा खेड़ी में किया जाएगा।

2003 में हुआ था भर्ती

जानकारी के अनुसार गांव खांडा खेड़ी निवासी पवन सिंधु दसवीं कक्षा पास करके 2003 में सेना में भर्ती हो गया। फिलहाल उनकी पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश के एलओसी चीन बॉर्डर के पास बड़ा रूपक में थी। उनकी ड्यूटी एक ऊंची पहाड़ी पर 13 दिनों के लिए पेट्रोलिंग में लगी हुई थी। पेट्रोलिंग का अंतिम ही दिन था। जब वे पहाड़ी के किनारे खड़े हुए तो अचानक नीचे जा गिरा। इनके साथ पेट्रोलिंग करने वाले जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसको ऊपर लाने का काम किया। वे गंभीर रूप से घायल थे। उनके सिर पर गहरी चोट लगी हुई थी। शुक्रवार की सुबह उन्होंने दमतोड़ दिया और वे देश के लिए बलिदान हो गया। शनिवार को उनका पोस्टमार्टम करवाया गया। रविवार को उनका पार्थिव शरीर दोपहर को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगा और वहां से राजपूताना राइफल की गाड़ी में पूरे मान सम्मान के साथ उनका पार्थिव शरीर गांव खांडा खेड़ी में लाया जाएगा।

शुक्रवार को आया था सीईओ का फोन

पवन सिंधु के ताऊ रिटायर्ड सूबेदार कर्ण सिंह ने बताया कि उसकी यूनिट के सीईओ का फोन शुक्रवार को गांव के रिटायर्ड कैप्टन बलवान सिंह के पास आया था। फोन पर सूचना दी कि आपके गांव का जवान हवलदार पवन सिंधु बलिदान हो गया है। उसने यह सूचना स्वजनों को दी। वह सेना में भर्ती होकर काफी खुश था। देश के लिए सेवा की भावना उसमें शुरू से ही थी। हर समय बहादुरी के किस्से सुनता था। उसके बाद 2006 में उसकी शादी झमोला निवासी रीतू से हो गई। उनके दो बेटे हुए। बड़ा लड़का वर्षीय 17 वर्षीय सौम्य और छोटा 16 वर्षीय विनय दोनों ही जुलाना के निजी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं।

वीरता और बलिदान को शत-शत नमन

हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। मैं उनकी वीरता और बलिदान को शत-शत नमन करता हूं। इस कठिन समय में हम सब बलिदान के स्वजनों के साथ खड़े हैं। ग्रामीण संदीप सिंधु ने बताया कि सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार को हजारों की संख्या में उनके पार्थिव शरीर को मुंढाल से पूरे मान-सम्मान से लाने का काम करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story