प्रेम-प्रसंग में युवक ने दी जान: पानीपत में ब्लैकमेलिंग का शिकार, गर्लफ्रेंड और उसकी मां पर आरोप

हरियाणा क्राइम न्यूज।
हरियाणा के पानीपत की एकता विहार कॉलोनी में 27 वर्षीय युवक ने प्रेम प्रसंग के कारण आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सरजीत के रूप में हुई है, जो एक फैक्ट्री में काम करता था। इस घटना के बाद उसके परिवार वालों ने एक समुदाय विशेष की लड़की और उसकी मां पर ब्लैकमेल करने, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और पैसे ऐंठने का गंभीर आरोप लगाया है।
परिजनों के मुताबिक सरजीत पिछले चार सालों से एक लड़की के साथ रिश्ते में था। परिवार का आरोप है कि लड़की और उसकी मां, दोनों मिलकर सरजीत को लगातार परेशान कर रहे थे। युवक की मां राधा ने बताया कि लड़की की यह जिद थी कि सरजीत अपने माता-पिता को छोड़कर उसके साथ रहे, जिसे सरजीत ने नहीं माना।
पैसे की मांग और शादी से इनकार
सरजीत के परिवार ने बताया कि लड़की और उसकी मां लगातार सरजीत से पैसों की मांग करती थीं। जब भी सरजीत उनसे दूरी बनाने की कोशिश करता तो मां-बेटी मिलकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर देती थीं। इस मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर सरजीत ने यह कदम उठाया। परिजनों ने यह भी बताया कि उन्होंने कई बार लड़की और उसकी मां से शादी की बात की, लेकिन उन्होंने हर बार टाल दिया। लड़की की मां का कहना था कि वह अपनी बेटी की शादी किसी हिंदू परिवार में नहीं कर सकतीं।
सरजीत इन सभी बातों से बहुत परेशान था। शनिवार शाम को उसने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर सिविल अस्पताल भेज दिया, जहां उसका पोस्टमार्टम कराया गया।
पुलिस जांच जारी
यह मामला अब पुलिस की जांच के दायरे में है। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के आरोपों के आधार पर पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है कि क्या यह आत्महत्या ब्लैकमेलिंग और पैसे की अवैध वसूली के कारण हुई है। पुलिस ने कहा है कि आरोपों की सच्चाई का पता लगाया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
