पानीपत: प्रेम-विवाद में युवक ने खाया जहर, बिहार से आकर 2 दिन बाद उठाया आत्मघाती कदम

Love Dispute
X

प्रेम-विवाद में युवक ने जहर पी लिया। 

बिहार से दो दिन पहले ही पानीपत में अपने फूफेरे भाई के पास आया था युवक, दोपहर में उसने भाई को फोन कर तबीयत बिगड़ने की सूचना दी। भाई उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले गया।

हरियाणा के पानीपत में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 18 वर्षीय एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड से हुए झगड़े के बाद जहर खा लिया। यह युवक मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और सिर्फ दो दिन पहले ही पानीपत में अपने फूफेरे भाई के पास आया था। शुक्रवार दोपहर को उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।

अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

घटना के बाद युवक ने अपने फूफेरे भाई को फोन कर बताया कि उसकी तबीयत बिगड़ रही है। भाई तुरंत अपने काम से कमरे पर पहुंचा, जहां उसने देखा कि युवक उल्टियां कर रहा था और उसकी हालत बिगड़ रही थी। बिना देरी किए, वह उसे तुरंत पानीपत के सिविल अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसका तत्काल इलाज शुरू किया। राहत की बात यह है कि युवक की हालत में अब कुछ सुधार है और उसकी जान खतरे से बाहर बताई जा रही है। यह घटना प्रेम-संबंधों में उपजे तनाव और उसके गंभीर परिणामों को दर्शाती है।

बिहार से आकर भी फोन पर था व्यस्त

युवक के फूफेरे भाई, वाजिजुल ने इस पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह स्वयं भी मूल रूप से बिहार के ही रहने वाले हैं और दो महीने पहले ही काम के सिलसिले में पानीपत आए थे। गुरुवार दोपहर को उनका ममेरा भाई जुनेद हैदर (18) उनके पास पानीपत आया था। पानीपत आने के बाद से ही जुनेद हैदर लगातार अपने फोन पर बिहार में अपने गांव की निवासी गर्लफ्रेंड के साथ बातचीत में व्यस्त रहता था। यह बात इस ओर इशारा करती है कि पानीपत जैसे नए शहर में आने के बावजूद, युवक का ध्यान पूरी तरह से अपने पुराने संबंधों पर केंद्रित था, जिसने शायद उसके मानसिक तनाव को और बढ़ा दिया।

गर्लफ्रेंड से झगड़ा बना जहर खाने की वजह

युवक जुनेद हैदर ने स्वयं अस्पताल में बताया कि उसकी करीब चार महीने पहले ही अपने गांव में जासरीन नाम की लड़की से बातचीत शुरू हुई थी। जल्द ही यह बातचीत प्रेम संबंध में बदल गई। हालांकि, पानीपत आने के बाद से उनकी गर्लफ्रेंड उससे लगातार लड़ने लगी थी। हैदर ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे फोन पर गाली-गलौज भी की, जिससे वह बेहद आहत हुआ। इसी मानसिक पीड़ा और झगड़े से परेशान होकर उसने यह चरम कदम उठाते हुए जहर खा लिया। यह घटना युवा पीढ़ी में प्रेम संबंधों के दौरान होने वाले भावनात्मक उतार-चढ़ाव और उसके नकारात्मक प्रभावों को दर्शाती है। संवादहीनता या सुलह न हो पाने की स्थिति में ऐसे संबंध मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल सकते हैं, जिससे व्यक्ति हताशा में ऐसे कदम उठा सकता है।

पुलिस जांच जारी, परिजनों ने की निगरानी

पुलिस ने इस मामले की जानकारी ले ली है, हालांकि अभी तक कोई औपचारिक मामला दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि युवक अभी अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस का कहना है कि युवक के बयान और परिजनों से बातचीत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। युवक के परिजन अस्पताल में उसकी देखभाल कर रहे हैं और उसकी हालत पर लगातार नजर रखे हुए हैं। इस घटना ने एक बार फिर युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य और संबंधों को संभालने की क्षमता पर ध्यान केंद्रित किया है। यह आवश्यक है कि ऐसे मामलों में युवाओं को सही मार्गदर्शन और भावनात्मक सहयोग मिल सके ताकि वे किसी भी विवाद या तनाव की स्थिति में आत्मघाती कदम उठाने से बचें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story