Panipat Police: पानीपत में युवक ने SHO पर थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाया, जानें कैसे शुरू हुआ विवाद?

Panipat SHO Controversy
X

पानीपत में युवक ने SHO पर थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाया।

Panipat Police: पानीपत में एक युवक ने समालखा थाना के SHO और दूसरे कर्मचारियों पर थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर युवक ने एसपी को शिकायत दी है।

Panipat Police: पानीपत में एक युवक ने समालखा थाना के SHO और दूसरे पुलिस कर्मियों पर थर्ड डिग्री टॉर्चर देना का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने युवक को जमीनी विवाद में हिरासत में लिया था। युवक का आरोप है कि थाने में उसे बुरी तरह से पीटा गया, जिसकी वजह से उसकी पैर की हड्डी टूट गई। पुलिस ने युवक समेत उसकी पत्नी पर केस दर्ज किया था। युवक ने जमानत के बाद मामले की शिकायत SP को दी है। SP ने इस मामले की जांच के लिए समालखा DSP को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कैसे शुरु हुआ विवाद ?
जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता का नाम नरेंद्र और वह बुडशाम गांव का रहने वाला है। एसपी को दी शिकायत में नरेंद्र ने बताया कि उसके सगे भाई जगबीर से उसका काफी लंबे समय से जमीन से जुड़ा विवाद कोर्ट में चल रहा है। नरेंद्र ने बताया कि वह 30 जून को सुबह 9 बजे के आसपास अपनी पत्नी और मजदूरों के साथ खेत में धान की बिजाई कर रहा था। उस दौरान वहां पर एक ट्रैक्टर व 7-8 गाड़ियों में करीब 50 लोग आए। जिनमें सिवाह गांव के रहने वाले गुरूदेव, राजेश भी शामिल थे।

खेत पर जबरन चलाया ट्रैक्टर
नरेंद्र ने बताया कि आरोपियों ने उसके खेत पर जबरन ट्रैक्टर चलाने लगे। विवाद बढ़ने लगा तो नरेंद्र ने पुलिस को मामले के बारे में सूचित कर दिया। कुछ देर बाद वहां डायल 112 की दूसरी गाड़ी भी आ गई। SHO समालखा की गाड़ी वहां पर आई, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल अमित, महिला पुलिस बिमला, दो दूसरी महिला पुलिस और 2 पुलिस कर्मचारी वहां आ गए। उस दौरान हेड कॉन्स्टेबल अमित ने उसे कहा कि उन्हें गुरदेव ने बुलाया है व राजेश के कहने पर वे यहां आए है।

पुलिसकर्मियों ने की मारपीट
नरेंद्र का आरोप है कि पुलिस ने उसकी जमीन पर जबरन ट्रैक्टर चलाकर फसल खराब करवा दी। जब उसने इसका विरोध किया तो HC अमित के साथ जितने पुलिस कर्मचारी आये थे, उन्होंने और राजेश व गुरूदेव ने अपने दूसरे साथियों के साथ मिलकर उसे SHO समालखा पुलिस की गाड़ी में जबरन बैठा दिया। हैड कॉन्स्टेबल ने उसकी गर्दन दबोच रखी थी और उसे थाने ले आए। जहां अमित, एसएचओ दीपक, एसआई बंसीलाल, एएसआई अनिल व अन्य 3-4 पुलिस कर्मचारियों ने उसे एक कमरे में ले जाकर उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

डॉक्यूमेंट्स पर जबरन साइन कराने की कोशिश
शिकायतकर्ता का आरोप है कि पुलिसकर्मी जबरन कागजातों पर सिग्नेचर करवाना चाहते थे। हेड कॉन्स्टेबल अमित ने उससे कहा कि तू इस कागजातों पर लिखकर दे कि गुरूदेव को तूने कब्जा दे दिया है। जब इस बात का विरोध किया तो उसे थर्ड डिग्री देनी शुरू कर दी। उसके सिर-पैर व आंख पर मारा गया।

आरोपों पर थाना प्रभारी ने क्या कहा ?
समालखा थाना प्रभारी दीपक पर युवक ने आरोप लगाया है। आरोपों को लेकर प्रभारी दीपक ने कहा कि वह खुद क्रिमिनल प्रवृत्ति का है, उसने अपने पिता की हत्या की है। इसके अलावा युवक पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। दीपक का कहना है कि आरोपी उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है।

एसपी को दी शिकायत
ऐसा कहा जा रहा है कि मारपीट के दौरान शिकायतकर्ता के पैर की हड्‌डी टूट गई।, इसके बाद पुलिस ने नरेंद्र और उसकी पत्नी के खिलाफ 107/151 का मुकदमा दर्ज कर लिया, जबकि दूसरे पक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। बताया जा रहा है कि पीड़ित ने 1 जुलाई को जमानत के बाद अपना मेडिकल करवाया। 2 जुलाई को उसने एसपी को मामले के बारे में शिकायत दी है। एसपी का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story