साइको किलर पूनम: 4 बच्चों की हत्या, पानीपत-सोनीपत में कई और मौतों से कनेक्शन की आशंका

Serial Killer
X

चार बच्चों की हत्यारोपी महिला पूनम। 

6 साल की बच्ची विधि की हत्या के बाद गिरफ्तार हुई पूनम से जुड़े खौफनाक मामलों की परतें अब खुलनी शुरू हो गई हैं। साइको किलर कही जा रही पूनम ने पूछताछ में कबूला है कि उसने अपने 3 साल के बेटे शुभम, भांजी इशिका और भतीजी जिया समेत कुल चार मासूमों को पानी में डुबोकर मारा था।

साइको किलर पूनम से जुड़े खौफनाक मामलों की परतें हरियाणा के सोनीपत में अब एक-एक करके खुल रही हैं। छह साल की बच्ची विधि की हत्या के राज का खुलासा होने के बाद पूनम के रिश्तेदारों और परिवार ने कई ऐसे चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जो बताते हैं कि बच्चों को मौत के घाट उतारने का यह सिलसिला शायद और भी पुराना हो सकता है। परिवार के लोगों ने पूनम के लिए फांसी की मांग कर कहा है कि उसे वैसी ही मौत मिलनी चाहिए, जैसी उसने मासूम बच्चों को दी।

हत्या से पहले का आखिरी वीडियो आया सामने

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि पूनम ने न सिर्फ हाल ही में अपनी भतीजी विधि की हत्या की, बल्कि 12 जनवरी 2023 को उसने अपने 3 साल के बेटे शुभम और भांजी इशिका को भी पानी की हौद में डुबोकर मार डाला था। इस वारदात से ठीक एक दिन पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों बच्चे बेड पर खुशी से खेल रहे थे। यह आखिरी वीडियो पूनम ने खुद ही बनाया था। किसी ने सोचा भी नहीं था कि इन मासूमों का यह खेलना-कूदना उनका आखिरी साबित होगा। ये सब बातें इस ओर इशारा करती हैं कि पूनम ने इन हत्याओं को अंजाम देने से पहले सामान्य व्यवहार किया, जिससे किसी को शक न हो।

साइको किलर बोली- बच्चों को डुबोकर मारने में सुकून मिलता था

चार मासूमों, 6 साल की भतीजी विधि, 3 साल के बेटे शुभम, भांजी इशिका और भतीजी जिया की हत्या करने वाली साइको किलर पूनम ने पुलिस पूछताछ में जो खुलासा किया है, वह बेहद चौंकाने वाला और भयावह है। पानीपत सीआईए प्रभारी फूलकुमार की पूछताछ में जब उससे यह पूछा गया कि वह बच्चों को डुबोकर ही क्यों मारती थी, तो उसका जवाब था- बच्चों की जब पानी में सांस उखड़ती थी तो सुकून मिलता था। दिल हल्का हो जाता था। यह बयान स्पष्ट रूप से उसकी साइको किलर प्रवृत्ति को दर्शाता है। बताया जा रहा कि जेल की बैरक में बंद होने के बाद भी उसने बुधवार शाम को आराम से खाना खाया और चैन की नींद ली। उसके चेहरे पर किसी तरह की कोई शिकन या पछतावा नजर नहीं आता।

परिवार को पहले भी कई संदिग्ध मौतें होने का शक

विधि के पिता संदीप ने पूनम से जुड़े मामलों की एक और परत खोली है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के कई सदस्यों की संदिग्ध मौत का कनेक्शन अब पूनम से जुड़ता नजर आ रहा है। उन्होंने पूनम के खिलाफ दो और हत्याओं की शिकायत दी है।

संदीप ने बताया कि उनकी बहन पूजा की शादी के 8 महीने के भीतर ही 2021 में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। पूजा एमएससी मैथ्स ऑनर्स थीं और पढ़ाई में होशियार होने के साथ ही सुंदर भी थीं। संदीप को शक है कि पूनम को उनसे ईर्ष्या होती थी। शादी के 8-9 महीने बाद ही पूजा ने अचानक बोलना और खाना-पीना छोड़ दिया था। परिवार को अब संदेह है कि पूजा को कुछ ऐसा खिलाया गया था, जिससे उनकी तिल-तिल कर मौत हुई।

गर्भ मिसकैरेज कनेक्शन भी आया सामने

संदीप ने बताया कि उनकी शादी 2018 में हुई, जिसके 11 महीने बाद 2019 में पूनम की शादी हुई। शादी के बाद एक बार पूनम पति नवीन के साथ अपनी ननद पिंकी के घर गई थी। उस समय पिंकी 5 महीने की गर्भवती थीं। आरोप है कि उस दौरान पूनम ने पिंकी को कुछ खिलाया, जिसके अगले ही दिन पिंकी का गर्भ मिसकैरेज हो गया। हालांकि तब किसी ने पूनम पर शक नहीं किया था, लेकिन अब इस घटना को भी पूनम से जोड़कर देखा जा रहा है।

पहले भी हो चुकी थीं विधि की हत्या की कोशिशें

संदीप ने बताया कि उनकी बेटी विधि को मारने की कोशिश पूनम पहले भी दो बार कर चुकी थी। एक बार जब विधि 2 साल की थी, तो पूनम ने उसकी आंख में पेंसिल मार दी थी, जिससे खून बहने लगा था। पूनम ने तब बहाना बनाया था कि विधि ने खुद ही पेंसिल मार ली। बाद में एक बार पूनम ने झूठी कहानी बनाकर विधि के शरीर पर गर्म चाय डाल दी थी, जिससे उसका हाथ और चेहरा जल गया था। संदीप का मानना है कि पूनम उनकी बेटी को बदसूरत करना चाहती थी।

पति को भी गुमराह करती थी पूनम

पूनम के पति नवीन ने बताया कि उनकी पत्नी भूतिया फिल्मों की तरह कभी बेसुध हो जाती थी तो कभी पागलों जैसा व्यवहार करती थी। घर में कभी कपड़े कट जाते तो कभी आग लग जाती थी, जिसका दोष वह किसी मरे हुए युवक की आत्मा पर डाल देती थी। परिवार को लगता था कि बेटे की मौत के सदमे में वह ऐसा कर रही है, इसलिए उसका मनोरोग विशेषज्ञों और तांत्रिकों से भी इलाज करवाया गया।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story