Train Accident: पानीपत में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय हादसा

Panipat News
X

पानीपत में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत। 

Panipat Train Accident: पानीपत में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

Panipat Train Accident: पानीपत में आज बुधवार को 19 साल के युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बारे में पता लगने पर GRP पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव के पास मिले मोबाइल फोन की मदद से मृतक के परिजन को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुहंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

आर्मी की तैयारी कर रहा था रमन

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला पानीपत के सिकंदरपुर गांव का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान 19 साल के रमन कुमार के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि रमन रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। इसम मामले को लेकर जांच अधिकारी HC सुरजीत सिंह ने बताया कि रमन बतरा कॉलोनी का रहने वाला था। रमन 12वीं पास था और वह फौज में जाने की तैयारी कर रहा था। फौज की तैयारी के लिए रमन रोज सिकंदरपुर गांव के अखाड़े में प्रैक्टिस करने जाता था।

रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय हादसा

पुलिस पूछताछ में मृतक के परिजनों ने बताया कि रमन आज सुबह अखाड़ा जाने के लिए घर से निकला था। ऐसे में रमन ने रास्ते में शॉर्टकट लेने के लिए रेलवे ट्रैक को क्रॉस कर रहा था। उस दौरान दूसरी ओर से आ रही ट्रेन पर रमन की नजर नहीं पड़ी और वह उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story