Panipat Police: पानीपत के सुखदेई देवी हत्याकांड में खुलासा, पुलिस के सामने दोषी मां-बेटे ने खोले राज

दिल्ली में 17 साल के लड़के की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Sukhdei Devi Murder Case: पानीपत के सुखदेई देवी हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। इस हत्याकांड में शामिल मां और बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मृतका का दोषी महिला से जेठानी का रिश्ता था। SP भूपेंद्र सिंह का कहना है कि मृतका सुखदेई का अपनी देवरानी कृष्णा से कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसकी वजह से दोनों के परिवारों के बीच विवाद पैदा हो गया था, जिसकी चलते सुखदेई की हत्या की गई थी।
पुलिस पूछताछ में कृष्णा ने बताया कि उसने अपनी जेठानी सुखदेई की हत्या करने के लिए नाबालिग बेटे को भेजा था। नाबालिग ने अपनी ताई की हत्या करने के लिए सुखदेई के घर से ही चाकू उठाया और उसकी कमर पर कई बार वार कर दिए। इसके बाद नाबालिग ने मृतका के कान से बाली निकालकर खिड़की में छिपा दी।
ताकि लगे कि लूट के इरादे से हत्या की गई है। मामले के बारे में पता लगने पर जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने घटनास्थल से बाली और चाकू बरामद कर लिया था। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद कृष्णा को जेल और उसके बेटे को बाल सुधार गृह भेज दिया है।
नाबालिग ने बनाई झूठी कहानी
पुलिस के सामने नाबालिग ने बताया कि हत्या के बाद उसी ने ही मामले के बारे में सूचित किया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि नाबालिग ने बचने के लिए एक कहानी रची थी। उसने लोगों को बताया कि एक काला रुमाल मुंह पर बांधकर व्यक्ति घर में घुसा था, उसी ने ताई (सुखदेई) पर कई बार चाकू से हमला किया था। नाबालिग ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने आरोपी का सामना भी किया, लेकिन वह उसके हाथ पर चाकू मारकर भाग गया। पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने कई बार बयान बदले, जिसकी वजह से पुलिस को उस पर शक हो गया था।
CCTV फुटेज को खंगाला
पुलिस ने नाबालिग के बयान के बाद इलाके में लगे CCTV फुटेज को भी खंगाला, लेकिन पुलिस को कोई भी संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे में दिखाई नहीं दिया था। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
नाबालिग ने बताया कि उसने खुद ही अपने हाथ पर चाकू से कट के निशान बनाए थे, ताकि पुलिस को लगे कि उस पर भी हमला किया गया है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि सुखदेई के परिवार की आर्थिक स्थिति कृष्णा के परिवार की तुलना में काफी अच्छी थी, जिसकी वजह से भी दोनों परिवारों के बीच झगड़ा होता था। हालांकि पुलिस इस हत्याकांड में शामिल दोषियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
