Student Assault: पानीपत में छात्र को खिड़की से उल्टा बांधकर पीटने वाले प्रिंसिपल-ड्राइवर गिरफ्तार, स्कूल किया बंद

स्कूल स्टूडेंट को पीटने के आरोप में प्रिंसिपल और ड्राइवर गिरफ्तार।
Panipat School Student Assault Case: पानीपत में प्राइवेट स्कूल के दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 वर्षीय छात्र को खिड़की से उल्टा बांधकर पीटने के आरोप में पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जा सकता है।
अगर रिमांड नहीं मिलती है तो ऐसी स्थिति में दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा सकता है। वहीं हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि विभाग ने इस अमानवीय कृत्य पर तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूल को नोटिस भेजकर बंद कर दिया है।
छात्र ने नहीं किया था होमवर्क
आरोपियों की पहचान प्रिंसिपल रीना और ड्राइवर अजय के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि स्टूडेंट का कसूर सिर्फ इतना था कि छात्र ने स्कूल का होमवर्क नहीं किया था। इसके बाद प्रिंसिपल के कहने पर ड्राइवर ने बच्चे को खिड़की से रस्सियों के सहारे उल्टा लटका दिया। इसके बाद प्रिंसिपल रीना ने बच्चे को थप्पड़ मारा और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पीड़ित स्टूडेंट के परिवार तक जब वीडियो पहुंचा, तो वे इस मामले की शिकायत लेकर वे स्कूल पहुंच गए, लेकिन आरोपी प्रिंसिपल ने यह कहकर मामले को टाल दिया कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता। इसके बाद छात्र के परिजन आरोपी ड्राइवर के घर पहुंचे, लेकिन परिजनों को वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद परिजन ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।
इंस्टाग्राम पर देखा वीडियो
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित बच्चे की मां डॉली ने बताया कि वह मुखीजा कॉलोनी की रहने वाली है। उसका 7 साल का बेटा विराट नगर स्थित सरिजन पब्लिक स्कूल में पढ़ता है। डॉली ने आगे बताया कि उसने बीते 28 सितंबर शनिवार को इंस्टाग्राम पर वीडियो देखा, जिसमें उनके बेटे को क्लास में खिड़की से बांधा हुआ था। इसके अलावा वीडियो में प्रिंसिपल 2 छोटे बच्चों को भी थप्पड़ मार रही है।
पीड़ित छात्र ने बताया कि वह 13 अगस्त को स्कूल का होमवर्क नहीं करके गया था। जिसके बाद प्रिंसिपल ने काफी डांटा आर अजय (ड्राइवर) ने उसे रस्सी से खिड़की पर उल्टा लटका दिया और खूब थप्पड़ मारे। छात्र के परिजन ने यह भी आरोप लगाया है कि जब मामले को लेकर ड्राइवर के घर गए थे, लेकिन वहां कोई नहीं था। लेकिन उनके घर झगड़ा करने के लिए कुछ गुंडे भेजे दिए थे।
शर्मनाक!
— Rahul Chauhan (@journorahull) September 29, 2025
*7 साल के बच्चे को होमवर्क न करने पर रस्सी से खिड़की पर उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा*
हरियाणा के पानीपत में शिक्षा के नाम पर हैवानियत
-प्राइवेट स्कूल ड्राइवर ने 7 साल के बच्चे को होमवर्क न करने पर रस्सी से खिड़की पर उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा, वीडियो बना वायरल… pic.twitter.com/6N8Y0MnUzM
प्रिंसिपल रीना ने ड्राइवर पर लगाया आरोप
पुलिस पूछताछ में प्रिंसिपल रीना ने कहा कि ड्राइवर अजय का बर्ताव स्टूडेंट्स के लिए ठीक नहीं था। जिसके चलते उसे अगस्त में नौकरी से निकाल दिया गया था। रीना के मुताबिक जब छात्र के परिजन मामले को लेकर उसके पास पहुंचे, तो वह खुद परिजनों को अजय के घर लेकर गई थी। रीना ने आगे बताया कि दूसरे वीडियो में वह जिन बच्चों पीट रही हैं, उन्होंने दो सगी बहनों के साथ कुछ बुरा बर्ताव किया था। बच्चों को सुधारने के लिए उन्होंने परिवारवालों को बताकर ये कदम उठाया था।
जुवेनाइल जस्टिस में केस दर्ज
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, 2015 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दूसरी तरफ इस घटना से छात्र इतना डर गया है कि वह स्कूल जाने से घबरा रहा है। ऐसे में परिजन उसकी लगातार काउंसिलिंग कर रहे हैं। वहीं पुलिस उपाधीक्षक सतीश वत्स का कहना है कि घटना 13 अगस्त की है, लेकिन पीड़ित के परिवार को इसके बारे में 27 सितंबर को पता चला है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
