Panipat Road Accident: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत, चालक के खिलाफ केस दर्ज

Truck hit bike in Panipat
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Panipat Road Accident: पानीपत में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बुजुर्ग को कुचल दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तालाश में जुटी है।

Panipat Road Accident: पानीपत में तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं आरोपी चालक वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर लेगी।

मृतक करता था टेलरिंग
मृतक के की पहचान 60 साल के बाबूदीन के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक टेलर का काम करता था, इसके अलावा वह स्कूटी पर फेरी लगाकर भी कपड़े बेचता था। हादसे के वक्त ड्यूटी के बाद बाबूदीन स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहा था। उस दौरान रास्ते में गोहाना रोड फाटक के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने टक्कर उन्हें मार दी।

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
हादसे के बाद राहगीरों ने बुजुर्ग को तुरंत सिविल अस्पताल भिजवाया, लेकिन उनकी मौत हो गई। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई। जिसके बाद मामले के बारे में परिजनों को सूचित किया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story