पानीपत मुठभेड़: बंबीहा गैंग के नाम पर ढाई करोड़ मांगने वाले 4 गिरफ्तार, एक को लगी गोली, विदेशी हथियार पकड़े

Encounter
X

गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया बदमाश। 

फिरौती न मिलने पर बदमाशों ने वॉयस मैसेज भेजकर व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी थी। पकड़े गए आरोपी व्यापारी के आवास पर गोलीबारी कर दहशत फैलाने की योजना बना रहे थे।

हरियाणा के पानीपत जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पानीपत पुलिस की सीआईए-1 टीम और सोनीपत एसटीएफ (STF) की संयुक्त कार्रवाई के दौरान बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में चार शातिर अपराधियों को दबोच लिया गया है। इस क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाशों पर शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी से 'बंबीहा गैंग' के नाम पर ढाई करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप है।

देर रात नौल्था गांव के पास मुठभेड़

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रंगदारी के मामले में वांछित कुछ अपराधी इसराना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नौल्था गांव के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमने वाले हैं। सूचना मिलते ही सोनीपत एसटीएफ और पानीपत सीआईए-1 की टीम ने एक संयुक्त रणनीति तैयार की और इलाके की घेराबंदी कर दी।

सोमवार तड़के जैसे ही बदमाशों का पुलिस से सामना हुआ, पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें शहमालपुर निवासी परमीत नाम के बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल होने के बाद वह गिर पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने उसे और उसके तीन अन्य साथियों देवेंद्र, साहिल और अमन को मौके से ही दबोच लिया।

व्यापारी से मांगी थी 2.5 करोड़ की फिरौती

इस पूरे मामले की शुरुआत 18 दिसंबर को हुई थी। पानीपत के सेक्टर-12 (हुडा) निवासी कारोबारी यशपाल गर्ग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को संदीप राणा बताया और दावा किया कि वह कुख्यात 'बंबीहा गैंग' से जुड़ा हुआ है। आरोपी ने व्यापारी को जान से मारने की धमकी देते हुए 2.5 करोड़ रुपए की भारी-भरकम रंगदारी की मांग की थी।

व्यापारी के मुताबिक, डर के मारे उन्होंने फोन काट दिया, लेकिन उसके बाद भी उन्हें लगातार 5-6 बार फोन किए गए। जब उन्होंने नंबर ब्लॉक कर दिया, तो बदमाशों ने एक वॉयस मैसेज भेजा, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। इस घटना के बाद से ही व्यापारी का परिवार दहशत में था।

विदेशी हथियार बरामद

पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से बदमाशों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं। तलाशी के दौरान इनके पास से दो विदेशी पिस्टल, एक देसी कट्टा और कई जिंदा कारतूस मिले हैं। सीआईए इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि ये बदमाश व्यापारी के घर या प्रतिष्ठान पर फायरिंग करने की योजना बना रहे थे ताकि दहशत फैलाकर रंगदारी वसूली जा सके। वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए इन्हें दबोच लिया।

आरोपियों से हो रही गहन पूछताछ

फिलहाल, घायल बदमाश परमीत का इलाज पानीपत के सिविल अस्पताल में पुलिस कस्टडी में चल रहा है। पुलिस अन्य तीन आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। जांच का मुख्य केंद्र यह है कि क्या ये वास्तव में बंबीहा गैंग से जुड़े हैं या सिर्फ नाम का इस्तेमाल कर रहे थे? इस गिरोह में इनके अलावा और कौन-कौन शामिल है? इनके द्वारा पहले और कितनी वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है?

चांदनी बाग थाना पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस गिरोह के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा। इस गिरफ्तारी से स्थानीय व्यापारियों ने राहत की सांस ली है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story